अभिनव वर्धन:यूपीएससी की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में अदभुत सफलता

राकेश सिंह/१० अक्टूबर २०११
महज तेईस साल की उम्र में मिली अभिनव विकास वर्धन की यह सफलता मधेपुरा और सहरसा के छात्रों के लिए एक गौरव की बात है.३१ जनवरी १९८७ को जन्मे अभिनव वर्धन ने पहले ही प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित केन्द्रीय पुलिस बल २०१० की परीक्षा में असिस्टेंट कमांडेंट के पद हेतु देश में १०४ वां रैंक के साथ अंतिम रूप से चयनित होकर निश्चय ही कोसी का नाम ऊँचा किया है.शिक्षा के ऊँचे स्तर को प्राप्त कर चुके इस परिवार में बचपन से ही बिट्टू (अभिनव का घरेलू नाम) के होनहार होने के लक्षण यहाँ के लोगों को दिखने लगे थे.शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी हस्ती डा० जयकृष्ण प्र० यादव,भूतपूर्व कुलपति, बीएन मंडल विश्वविद्यालय के नाती और डा० गजेन्द्र प्र० यादव के पोता होने का भी गौरव अभिनव को प्राप्त है.पिता डा० अविनाश कुमार,उप-प्राचार्य, आर एम कॉलेज तथा माता बबीता कुमारी शिक्षिका के पुत्र अभिनव ने प्रारंभिक शिक्षा सेंट जेवियर स्कूल सहरसा से प्राप्त की.फिर मैट्रिक सीएसकेएम पब्लिक स्कूल और ग्रैजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली से किया.
   अभिनव मधेपुरा टाइम्स को बताते हैं कि मेरी सफलता का सबसे बड़ा श्रेय भगवान को जाता है,फिर वे अपनी उपलब्धि के लिए दादा जी और नाना जी को श्रेय देते है.उसके बाद वे परिवार के बाक़ी सदस्यों और दोस्तों के सहयोग को स्थान देते है. प्रथम प्रयास में ही इस सफलता को पा लेने वाले अभिनव का अगला लक्ष्य संघ लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल कर देश की सेवा करना है. 
मधेपुरा टाइम्स परिवार की ओर से अभिनव वर्धन को उनकी इस बड़ी सफलता पर हार्दिक बधाई.
अभिनव वर्धन:यूपीएससी की असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में अदभुत सफलता अभिनव वर्धन:यूपीएससी की  असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में अदभुत  सफलता Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 10, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. बधाई हो बिट्टू भैया ......आशा है यह आपकी अंतिम मंजिल नहीं होगी ..........ढेर सारी शुभकामनायें

    ReplyDelete
  2. congratulations Abhi.... :)

    ReplyDelete

Powered by Blogger.