रूद्र ना० यादव/१० अक्टूबर २०११
जिले के साधनविहीन निजी क्लिनिक मौत परस रहे हैं.जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक के पास कल शिशु रोग विशेषज्ञ डा० अजय कुमार के निजी क्लिनिक पर कल हुई एक नवजात की मौत पर परिजन बुरी तरह भड़क उठे.सदर अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डा० अजय कुमार अस्पताल छोड़ कर फरार हो गए तो परिजनों ने वहां के दो कम्पाउंडर को ही बंधक बना लिया.परिजनों का आरोप था कि तीन दिन पहले जन्मे इस बच्चे को उक्त चिकित्सक ने तब सदर अस्पताल,मधेपुरा रेफर किया,जब बच्चे की मौत हो चुकी थी.बच्चे को रेफर करने के बाद जब वे सदर अस्पताल मधेपुरा गए तो वहां के चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित करते हुए बताया कि ये बच्चा कई घंटे पूर्व ही मर चुका था.बस क्या था,परिजनों का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उन्होंने जम कर हंगामा किया.मौके की नजाकत देखते डॉक्टर क्लिनिक छोड़ कर भाग खड़े हुए.लिहाजा वहां मौजूद कम्पाउंडर ही परिजनों के गुस्से का शिकार हो गए.बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर मामले को शांत कराया.
नवजात की मौत के बाद चिकित्सक हुआ फरार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 10, 2011
Rating:

Thanks I like this site.
ReplyDeleteThanks Madhepura Times
ReplyDelete