रूद्र ना० यादव/१४ सितम्बर २०११
नरेगा (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम) में हो रहे लूट-खसोट जगजाहिर हैं और खासकर गाँवों में ऐसी योजनाओं ने दलाल संस्कृति को जम कर बढ़ावा दिया है.पर अब नरेगा में लूट-खसोट करने वाले कर्मचारी हो जाएँ सावधान.मधेपुरा के जिलाधिकारी ने नरेगा की लूट की जांच कराने के लिए वरीय अधिकारियों की एक टीम गठित कर दी है जो अपना काम इसी १६ और १७ सितम्बर को करेगी.इस जांच के दायरे में प्रत्येक प्रखंड के एक-एक पंचायत को लाया जा रहा है.जांच के दौरान सम्बंधित विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है.डीएम अजय कुमार ने बताया कि जांच सूक्ष्म तरीके से की जायेगी और गडबड़ी के दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी.जाहिर है इसकी सूचना नरेगा से सम्बंधित कर्मचारियों को मिल ही गयी होगी और वे अब इससे बचने के जुगाड़ में भी भिड गए होंगें.
नरेगा में लूट-खसोट करने वालों पर होगी कार्यवाही
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 14, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 14, 2011
Rating:

No comments: