मधेपुरा-पूर्णियां रेल अमान परिवर्तन बना मजाक

रूद्र ना० यादव/०४ सितम्बर २०११
मधेपुरा-पूर्णियां रेल अमान परिवर्तन का काम कछुए की गति से चल रहा है.मालूम हो कि कुसहा त्रासदी के बाद से इस क्षेत्र में बंद है रेल परिचालन का काम.इस अमान परिवर्तन के काम को बहुत पहले ही पूरा हो जाना था,पर तीन साल बीत जाने के बाद भी इसके जल्द पूरा होने की कोई सम्भावना नजर नहीं आती.कार्य के नाम पर सिर्फ खानापूरी की जा रही है.स्लीपर और रेल की पटरी यत्र-तत्र बिखरे पड़े हैं.रेल कर्मचारी का आवास भूत-बंगला व जंगल में तब्दील हो चुका है.जिस पटरी पर पहले रेल दौड़ा करती थी,उस पर अब बच्चे खेलते नजर आते हैं.अमान परिवर्तन के नाम पर एकाध ब्रिज आधा-अधूरा बनकर तैयार हो पाया है.कार्य बंद कर ठेकेदार फरार हैं.ठेकेदार के मजदूर भी नहीं बता पा रहे हैं कि ये काम कबसे शुरू होगा.रेल परिचालन नहीं होने से लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.
   स्थानीय सांसद शरद यादव और राज्य सभा में सांसद आर०पी०सी० सिंह ने इस मुद्दे को लोकसभा और राज्यसभा में भी उठाया है,पर नतीजा ढाक के तीन पात साबित हो रहा है.इससे साफ़ जाहिर है कि केन्द्र कोसी क्षेत्र के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है.वैसे इससे एक बात और भी सामने आती है कि जब राष्ट्रीय नेता शरद यादव के क्षेत्र का ये हाल है तो और कई जगहों का क्या होगा,ये सिर्फ अंदाजा लगाया जा सकता है.
मधेपुरा-पूर्णियां रेल अमान परिवर्तन बना मजाक मधेपुरा-पूर्णियां रेल अमान परिवर्तन बना मजाक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 04, 2011 Rating: 5

4 comments:

  1. bharat jab gulam tha tab k halat v itne battar nai honge jitne ki aaj....

    ReplyDelete
  2. fir to yahan k log kahte hai ki es aajadi se achhi to gulami thi jb km se km angrejon ne rail to chalwai thiajadi se achhi to gulami thi jb km se km angrejon ne rail to chalwai thi

    ReplyDelete
  3. Aajadi ka maja to ab aa raha hai ,jise jahan mauka mil raha wahi kha raha hai...galti hamari aapki bhi hai jo aise soch wale insaan ko chun ke bhejte hai aur woh bus apni jeb bharne tak kaam karte hai...aise sirf dusre pe ungli utha ke kuch nahi honga..humein khud bhi apne ko badalna honga...

    ReplyDelete
  4. is project ka hal dekh ke ek gana yad aa gaya.......mera munsif hi mera katil hai kya mere haq mein faisla dega

    ReplyDelete

Powered by Blogger.