संवाददाता/१७ सितम्बर २०११
जिले में निर्माण के देवता माने जाने वाले विश्वकर्मा की पूजा आज धूमधाम से मनाई जा रही है.इस अवसर पर जिले के सभी गैरेज, शोरूम आदि में पूजा का आयोजन किया गया.इससे पूर्व इन जगहों पर कल से सफाई व् सजावट आदि की जा रही थी.आज दिन में इनके अलावे लगभग सभी वाहन मालिकों ने भी गाड़ी आदि की धुलाई के पश्चात भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की और फिर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा.अधिकाँश वाहन मालिकों ने आज पूजा के बाद भी अपने वाहनों को बंद रखा.विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर आज अधिकाँश स्कूलों को भी बंद रखा गया.कुल मिलाकर विश्वकर्मा पूजा जिले भर में हर्ष व श्रद्धा के साथ मनाया गया.
जिले भर में रही विश्वकर्मा पूजा की धूम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
September 17, 2011
Rating:
No comments: