जिले में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी

 संवाददता|२१ अगस्त २०११
मधेपुरा जिले में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का उल्लास चरम पर है.जिला मुख्यालय स्थित बड़ी महावीर मंदिर को इस उपलक्ष्य में पूरी तरह सजाया गया है.भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण पक्ष की अष्टमी में रोहणी नक्षत्र को हुआ था.इसलिए यह पर्व कृष्ण पक्ष में रोहिणी नक्षत्र की अष्टमी को ही मनाया जाता है.इस बार यह अष्टमी दो बार पड़ रही है, इसलिए जन्माष्टमी इस बार  २१ व २२ अगस्त दोनों ही दिन मनाया जाएगा. २१ अगस्त को सुबह १०.३१  पर अष्टमी प्रारंभ हो रही है जो २२ अगस्त को दिन में ११.५५ तक रहेगा.इस अवसर पर जिले की महिलाओं ने आज व्रत रखा है.रात्रि को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को देखने के लिए यहाँ मंदिर में लोगों की बड़ी भीड़ जमा होने की सम्भावना है.
जिले में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी जिले में जन्माष्टमी की तैयारी पूरी Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 21, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.