रूद्र ना० यादव/०६ जुलाई २०११
जिले के विभिन्न प्रखंडों मे चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों के पर्यवेक्षण हेतु लेडी सुपरवाइजर (महिला पर्यवेक्षिका) नियोजन की मेधा सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. इस सूची के अनुसार अभ्यर्थियों के काउंसलिंग हेतु १४ जुलाई की तिथि निर्धारित की गयी है. मालूम हो कि जिले में कुल ५५ महिला पर्यवेक्षिका की बहाली के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए थे. कुल ५५ पदों में से ४१ पद की सीधी नियुक्ति और १४ पद हेतु नियोजन आंगनबाड़ी सेविका के अनुभव के आधार पर किया जाना था.इसमें से ४१ में से ३९ और १४ में से १३ पद हेतु मेधा सूची प्रकाशित कर दिया गया है. शेष तीन पद विकलांगों के लिए सुरक्षित है. अंक के आधार पर ही काउंसिलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का नियोजन किया जाएगा. मेधा सूची को मधेपुरा के सरकारी वेब साईट पर भी प्रकाशित कर दिया गया है.सूचना दी गयी है कि जो अभ्यर्थी काउंसलिंग में भाग नहीं लेंगे, उनके दावा पर बाद में विचार नही किया जाएगा.
(मेधा सूची डाउनलोड करने या देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
लेडी सुपरवाइजर की अंतिम मेधा सूची प्रकाशित:काउंसिलिंग १४ जुलाई को
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 06, 2011
Rating:

No comments: