मात्र २० दिनों में केस खत्म: बना रिकॉर्ड

राकेश सिंह/२५ जून २०११
तारीख पे तारीख मिलती रही जज साहब, मगर इन्साफ नही मिला. फिल्म दामिनी में जब सनी देओल ने जज के सामने ये डायलॉग कहा तो तालियों के बीच दर्शक भी एक बार यह सोचने को मजबूर हो गए कि सचमुच इस देश में न्यायिक प्रक्रिया इतनी जटिल और लंबी है कि इन्साफ की बात दूर चली जाती है.अंग्रेजी में एक और कहावत भी है,जस्टिस डिलेड इज जस्टिस डिनाइड यानि देर से न्याय मिलना न्याय नही मिलने के जैसा है.
   पर आज मधेपुरा सिविल कोर्ट में जिस तरह एक वाद का निष्पादन अतितीव्र गति से हुआ, उसे सुनकर आम लोगों का भरोसा न्यायिक प्रक्रिया पर कायम होने की सम्भावना प्रकट की जा रही है.जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमलेन्दु कुमार सिन्हा द्वारा
काराधीन अभियुक्त के विरूद्ध आरोप गठन के मात्र २० दिनों के अंदर वाद का निष्पादन कर देना एक
रिकॉर्ड है.सत्रवाद संख्यां 28(A)/2004 में इन्ही बीस दिनों के अंदर पांच गवाहों की गवाही भी ली गयी और शेष कानूनी प्रक्रिया भी पूरी की गयी.वाद में कारा में बंद अभियुक्त लाखपति साह उर्फ राजपति साह को गवाहों के बयानात के आधार पर निर्दोष साबित किया गया तथा उन्हें तुरंत कारा से मुक्त करने का आदेश भी दिया गया.
   मामला आलमनगर थाना के अंतर्गत बसनबाड़ा गाँव का था, जिसमे सुन्दर मंडल के पुत्र कैलाश मंडल का अपराधियों ने थ्री-नट की नोक पर अपहरण कर लिया था.मामले में पुलिस ने खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के पंचोल गांव के लाखपति साह को अभियुक्त बनाया था.पर विद्वान जिला न्यायाधीश ने मामले में इसी ६ जून को आरोप गठन करने के पश्चात सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए आज निर्णय सुनाया और अभियुक्त को न्याय मिला.
    जाहिर सी बात है, अगर इस तरह वादों के निष्पादन में तेजी आती है तो फिर आमलोगों का विश्वास इस न्याय के मंदिर पर और गहरा होगा.
मात्र २० दिनों में केस खत्म: बना रिकॉर्ड मात्र २० दिनों में केस खत्म: बना रिकॉर्ड Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 25, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. ऐसे न्याय के मूर्ति को दुनिया सलाम करती है / निश्चय ही ऐसे कार्यो से न्याय पालिका पर आम जनता का भरोसा बढेगा /

    ReplyDelete
  2. Internet ka Jamana hai? Sabhi koi Fast ho rahe hai. Judge Sahab ne puri prakriya puri kar triva gati main nyay diya. isse aam janta ka biswas nyay palika par badhega. ........ we hope .......faisla on the spot.............

    ReplyDelete

Powered by Blogger.