![]() |
हत्या के बाद सुनसान पड़ा टैंट |
रूद्र ना० यादव/२५ जून २०१०
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कर्पूरी चौक मुहल्ले में नशे में धुत्त बड़े भाई ने अपने सगे छोटे भाई को बात ही बात में लाइसेंसी रिवॉल्वर से सरे आम भून डाला.इसी दौरान एक अन्य आदमी भी घायल हो गया.
बता दें कि व्यवसायी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के छोटे पुत्र की शादी के अवसर पर बीती रात प्रीति भोज का आयोजन किया गया था.सैकड़ों लोग टैंट में खाना खा रहे थे कि बारह बजे के करीब मृतक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के बड़े भाई बैकुंठ सिंह शराब के नशे में धुत्त हो वहाँ आ धमके और घरेलू बातें करने लगे.इसी दौरान हल्की-फुल्की
बाता-बाती होने लगी कि बैकुंठ सिंह ने अपना लायसेंसी रिवॉल्वर निकाल कर दनादन तीन गोलियाँ अपने भाई अमरेन्द्र के सीने पर उतार दीं, और भाग खड़े हुए. गोली लगने के कारण उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.जबकि वहाँ खाना खा रहे एक व्यक्ति के पैर में भी गोली लग गयी जिसका इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि आरोपी बैकुंठ सिंह सहित उनके दो पुत्र पर पीड़ित परिजन के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है,जिसमे से एक आरोपी बैकुंठ सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
![]() |
मृतक अमरेन्द्र सिंह |
प्रीतिभोज में भाई ने भाई को भूना
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 25, 2011
Rating:

No comments: