बाबा पर की गयी बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से धधका मधेपुरा

 सुकेश राणा/०५ जून २०११
समाजवादियों की तपोभूमि योग गुरु पर हुई बर्बरतापूर्ण कार्यवाही पर आज धधक उठा.जिला मुख्यालय समेत पूरे जिला में विरोध के स्वर प्रखर हुए.विरोधस्वरूप केन्द्र सरकार के मुखिया डा० मनमोहन सिंह व सोनिया गांधी के पुतले फूंके गए.बीती रात बाबा पर की गयी दमनात्मक कार्यवाही का असर सवेरे से ही शहर में दिखने लगा था.गजब की खामोशी के बीच लोग केन्द्र सरकार की इस हरकत का तीव्र विरोध करते दिखे.कई तो इस घटना को इमरजेंसी का पार्ट-टू

बताया.विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् मधेपुरा इकाई ने कॉलेज चौक पर प्रधानमंत्री का पुतला जलाया और जम कर विरोध में नारे लगाये.परिषद् के नेता गौतम कुमार, राहुल कुमार ने
कहा कि भ्रष्टाचार व काले धन के खिलाफ लड़ रहे बाबा रामदेव की लड़ाई को केन्द्र की कॉंग्रेस सरकार संघ का तालमेल बता कर कमजोर करना चाहती है.इसके विपरीत भ्रष्टाचार में लिप्त ये सरकार खुद अपनी मौत मरेगी.दोनों ने ये भी कहा कि बाबा रामदेव की इस लड़ाई को और भी धारदार बनाने के लिए सुदूर क्षेत्र के युवाओं को भी इसमें जोड़ा जाएगा.
     दूसरी ओर बाबा की संस्था पतंजलि और भारत स्वाभिमान यात्रा मधेपुरा इकाई ने आज शाम समाहरणालय के समक्ष प्रधानमंत्री, कॉंग्रेस सुप्रीमो और कपिल सिब्बल का पुतला फूंका.मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं का गुस्सा इतना चरम पर था कि वे अपने चप्पलों से पुतलों को पीटने से भी
बाज नही आये.नेतृत्व कर रहे स्थानीय अध्यक्ष प्रो० नंदकिशोर ने कहा कि लगभग ४०० लाख करोड़ रूपये का कालाधन को भारत में लाकर राष्ट्रीय संपत्ति घोषित किया जाना हमलोगों की पहली मांग है.इसके बिना देश से गरीबी, भूख और कुपोषण को समूल नाश नही किया जा सकता है.
     बाबा के इस मुहीम में जिले की महिलायें भी कमतर नही दिख रही हैं.महिलायें सड़क पर तो कम दिखी लेकिन अपने टीवी सेटों पर सीरियल के बजाय न्यूज चैनलों से जुडी रही.आज के विरोध प्रदर्शन से लगता है कि जिलावासी भी बाबा के इस मुहीम को पुरजोर समर्थ दे रहे हैं.
बाबा पर की गयी बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से धधका मधेपुरा बाबा पर की गयी बर्बरतापूर्ण कार्यवाही से धधका मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 05, 2011 Rating: 5

3 comments:

  1. jo bhi hua bahut bura hua sarkar ko aisa nahi karna tha ,.aisi sarkar ko turat badal dena chahiye .ye sarkar hizre ki sarkar nikli.

    ReplyDelete
  2. jo bhi hua bahut bura hua sarkar ko aisa nahi karna tha ,.aisi sarkar ko turat badal dena chahiye .ye sarkar hizre ki sarkar nikli.

    ReplyDelete
  3. SIMANT SHANKARMonday, 06 June, 2011

    aesa nahi hona chahiye tha.........

    ReplyDelete

Powered by Blogger.