वृहस्पतिवार की शाम को कूरियर द्वारा मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति को मिले एक धमकी भरे पत्र से विश्वविद्यालय प्रशासन दहशत में आ गया है.इस पत्र में विश्वविद्यालय कुलपति को ये धमकी दी गयी है कि आदित्य स्वरुप और सॉफ्टनेट कंपनी पर जो विश्वविद्यालय ने मुकदमा किया है,उसे वापस ले लें,अन्यथा इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.हस्तलिखित इस पत्र में आगे लिखा है कि सॉफ्टनेट और बाईट शॉपी दोनों एक ही कंपनी है और दोनों का काम आदित्य स्वरुप ही देखते है.अंत में कुलपति को लिखा गया है कि आप खुद समझदार हैं.निवेदक
के नाम में सिर्फ भवदीय लिखा है,जबकि लिफ़ाफ़े पर के एन सिंह,१/सी, मदन अपार्टमेंट,ईस्ट बोरिंग पटना का पता अंकित है.
के नाम में सिर्फ भवदीय लिखा है,जबकि लिफ़ाफ़े पर के एन सिंह,१/सी, मदन अपार्टमेंट,ईस्ट बोरिंग पटना का पता अंकित है.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पत्र को गंभीरता से लिया है और इसकी सूचना राजभवन तथा एसपी, मधेपुरा को भी दे दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष के अंत में विश्विद्यालय ने आदित्य स्वरुप सॉफ्टनेट इन्फोस प्रा.लि.पर कॉन्ट्रेक्ट के तहत निर्धारित समय में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर नही तैयार करने पर मुकदमा दर्ज कराया था.माना जा रहा है कि उसी मुक़दमे के कारण कुलपति को ये धमकी मिली है.सारी बातों का खुलासा तो अब पुलिस जांच के बाद की सामने आएगा, पर जाहिर है इस घटना से अब विश्वविद्यालय प्रशासन आगे किसी भी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट देने से पहले उसकी विश्वसनीयता की अच्छी तरह जांच करेगा ताकि ऐसी उलझन दुबारा न आये.
मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति को मिली धमकी,विश्वविद्यालय में दहशत
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2011
Rating:
dekhi bhai logon ..ye kam ya toh us company ke dushmano ka hai ya VC ke dushmano ka.company ko bhi phansa diya aur VC ko bhi dara liya..warna ajkal courier se koi dhamki nahi bhejta
ReplyDelete