नवां चरण भी शांतिपूर्ण रहा: एक डीएसपी भी हुए गिरफ्तार,फिर रिहा

रूद्र नारायण यादव/१६ मई २०११
जिले में नौवें चरण का मतदान भी कल शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.कल हुए मतदान में चौसा प्रखंड के कुल १३ पंचायतों में करीब ७० फीसदी मतदान हुआ.मतदान के दौरान असामाजिक तत्वों से सख्ती से निबटने के कड़े इंतजाम किये गए थे.खास कर दियारा क्षेत्र में १५ मोटरसायकिल सवार गुरिल्ला दस्ता दिन भर घुमते रहे.आशंका के विपरीत कल के मतदान में बूथ लुटेरे घर में ही दुबके रह गए.कुल मिलकर इस दौरान ११४ लोगों को हिरासत में लिया गया था जिन्हें मतदान के समाप्त होने के बाद छोड़े जाने की खबर है.
        मतदान के दौरान ही असमंजस की स्थिति तब उत्पन्न हो गयी जब कटिहार जिले में पदस्थापित एक डीएसपी मणिकांत पासवान भी गिरफ्तार कर लिए गए.हुआ यूं कि डीएसपी पासवान, जो इसी प्रखंड के जिला परिषद के एक प्रत्याशी मंजू देवी के पति भी हैं,अपनी माँ सावित्री देवी को मतदान कराने बूथ प[आर पहुंचे
थे.पहचान पत्र के अभाव में पीठासीन पदाधिकारी ने उन्हें रोका तो तू-तू मैं-मैं शुरू हो गयी.मधेपुरा सदर एसडीओ गोपाल मीणा के निर्देश पर सुरक्षा बलों ने उनका मोबाइल जब्त कर उन्हें हिरासत में ले लिया.इस पर अरजपुर के ग्रामीण ने प्रशासन के विरूद्ध प्रदर्शन शुरू कर दिया.बाद में डीएम तथा एसपी के निर्देश पर डीएसपी पासवान को मुक्त कर दिया गया तब जाकर मामला शांत हुआ.
नवां चरण भी शांतिपूर्ण रहा: एक डीएसपी भी हुए गिरफ्तार,फिर रिहा नवां चरण भी शांतिपूर्ण रहा: एक डीएसपी भी हुए गिरफ्तार,फिर रिहा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 16, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.