रूद्र ना० यादव/१२ मई २०११
बिहारीगंज एवं पुरैनी प्रखंड में आज आठवें चरण का चुनाव भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.और इसी के साथ प्रशासन ने आज के लिए राहत की सांस ली है.बिहारीगंज के १२ तथा पुरैनी के ८ पंचायत के चुनाव को जिला प्रशासन कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले रही थी.कारण था पूर्व के चुनाव की स्थिति इन प्रखंडों में बेहतर नही रही थी.बिहारेगंज में जिला परिषद के दो,मुखिया के १२,सरपंच के १२,पंचायत समिति के १७,वार्ड सदस्य के १६२ तथा पञ्च के १६२ पदों के लिए आज चुनाव भयमुक्त वातावरण में संपन्न हुए जबकि पुरैनी प्रखंड में जिला परिषद के एक,मुखिया के आठ,सरपंच के नौ,पंचायत समिति के १२,वार्ड सदस्य के लिए ११७ तथा पंच के भी ११७ पदों के लिए चुनाव संपन्न हो गए.
अब दो और चरणों का चुनाव होना शेष है और जिला प्रशासन जिस तरह से चुनाव के प्रति गंभीर है,उम्मीद की जा सकती है कि इस बार मधेपुरा में पंचायत चुनाव अभूतपूर्व माना जाएगा.
आठवें चरण का चुनाव दो प्रखंडों में संपन्न
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 12, 2011
Rating:
No comments: