बिजली को लेकर मधेपुरा में भी शुरू हुआ आंदोलन

रूद्र ना० यादव/२३ अप्रैल २०११
मधेपुरा में बिजली की बदतर हालत से आजिज लोगों ने आखिर आंदोलन का रास्ता अपना ही लिया.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित विद्युत  कार्यालय पर धावा बोल दिया.मौके की नजाकत को देखते कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी कार्यालय में ताला बंद कर भाग गए.आंदोलनकारियों ने कॉलेज चौक के समीप सड़क को भी जाम कर दिया जिसे बाद में प्रशासन और पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया.आंदोलनकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी तथा उर्जा मंत्री के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

       इससे पूर्व मधेपुरा के विद्युत उपभोक्ताओं एवं व्यवसायियों ने सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि मधेपुरा की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में जल्द सुधार नही किया गया तो मधेपुरा का आंदोलन राज्य सरकार
के लिए सरदर्द हो जाएगा.जनजागरण मंच के अध्यक्ष डा० अरूण कुमार मंडल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजकर उर्जा मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव को पद से हटाने की मांग की है.उन्होंने यहाँ तक कहा कि श्री यादव जब जल संसाधन मंत्री थे तब कुशहा त्रासदी से बड़ी आबादी प्रभावित हो गयी थी.
    मालूम हो कि मधेपुरा में अनियमित तथा नगण्य विद्युत आपूर्ति से जहां कुटीर उद्योग और व्यवसाय प्रभावित हो रहे हैं,आम लोग इस गर्मी में रतजगा  कर  रहे है साथ-साथ छात्रों की पढाई भी बाधित हो रही है.जिला व्यापार संघ का कहना है कि बैंक से ऋण लेने वाले व्यवसायी बिजली की कमी के कारण कंगाल होने लगे हैं.ऐसे में लोगों का ये आंदोलन कहाँ तक समस्या सुलझा पाता है, देखना अभी बाक़ी है.
बिजली को लेकर मधेपुरा में भी शुरू हुआ आंदोलन बिजली को लेकर मधेपुरा में भी शुरू हुआ आंदोलन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 23, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. ....aaj ki nai sarkar punah laluraj na la sake, iske liye janta ko jagruk hona atiavashyak hai....isiliye ..apne hak ke liye aur sarkar ko janta ki takat ka andaja dilane ke liye ye narebaji aur strikes bahut jaroori hai....

    ReplyDelete
  2. Bijli ki samasya se ab ham tang ho chuke hai .Sarkar ko ab kuch sochna hi hoga.Sarkar agar turat iska nidaan nahi nikal paa rahi hai to inhe sarkar me bane rahne ka koi auchitya nahi hai.Nitish sarkar ak achchhi sarkar hai,parantu bijli hamare liye nitant jaroori hai.Bijli ke abhaaw me bihar kitna aage badh raha hai sabhi samajh sakte hai.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.