स्वागत कीजिए,आप ढिबरी युग में प्रवेश कर चुके हैं!

झकाझक गेस्टहाउस
 रूद्र नारायण यादव/२१ अप्रैल २०११
तस्वीर में जगमगाते इस भवन को देख कर कोई संशय न पालें. ये मधेपुरा का सरकारी आतिथ्यशाला है जहाँ अकारण जनेरेटर से रौशनी प्रवाहित की जा रही है. आम आदमी के घर में सामान्य रौशनी भी अब सपना बन चुका है. मधेपुरा में बिजली की जो स्थिति अब है, सुशासन में शायद लोगों ने कभी इसकी कल्पना नही की होगी. एक तरफ सरकारी गेस्ट हाउस जहाँ जगमगाता हुआ लोगों को मुंह चिढाते रहता है,वहीं मधेपुरा के आम लोग अब फिर से ढिबरी युग में जीने की आदत डाल रहे हैं. मधेपुरा के विद्युत कार्यपालक अभियंता की मानें तो मधेपुरा को १२ से १५ मेगावाट प्रतिदिन बिजली की आवश्यकता है जिसमे इसे मिलती रही है औसत ५ मेगावाट. परन्तु अभी कोई मेगावाट नही है, जो मिल गया वही काफी है. लोगों का आक्रोश अक्सर बढ़ा नजर आता है.
ढिबरी में पढते मधेपुरा के बच्चे
   बिजली के मामले में मधेपुरा हमेशा से असमानता का शिकार रहा है.जब बगल के सुपौल में बिजली २०-२२ घंटे रहती है तो मधेपुरा में १०-१२ घंटे. अभी जहाँ सुपौल में औसतन बिजली १४-१५ घंटे रह रही है तो मधेपुरा के लोगों को ४-६ घंटे से ही संतोष करना पड़ता है.पूरे बिहार की बात करें तो राज्य को करीब १६५० मेगावाट बिजली प्राप्त है जिसमे से बड़ा भाग रेलवे तथा पटना के लिए है. बाक़ी में पूरा बिहार.यानी राजधानी चकाचक रहे और क़स्बाई शहर अँधेरे में डूबा रहे.
  वजह जो भी हो,पर हाल ये है कि मधेपुरा के विधायक जी भी इस आधारभूत समस्या पर चुप्पी साधे हुए हैं.लोग आवाज उठाने की बजाय ढिबरी जला कर बच्चों को पढ़ा रहे हैं.लोगों ने शायद यह स्वर्णिम वाक्य याद कर रखा है, अँधेरे को सौ बार कोसने से अच्छा है एक दीप जला लो.तो, स्वागत कीजिए, हम फिर से ढिबरी युग में प्रवेश कर चुके हैं.
स्वागत कीजिए,आप ढिबरी युग में प्रवेश कर चुके हैं! स्वागत कीजिए,आप ढिबरी युग में प्रवेश कर चुके हैं! Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 21, 2011 Rating: 5

2 comments:

  1. Aakhir sarkar chup kyo hai es Bijli ki samasya par.Kuchh to bolna chahiye.Rajdhani Patna ko bijli dena,ya rail ko bijli ki bharpur aapurti ye to lazmi hai parantu pure Bihar ko fir bijli kaun dega.Bijli ke liye loge sarak par utar rahe hai,dharna pradarshan ho rahe hai kya es se hamari pragati abruddh nahi ho rahi ?Bihar ke C.M ko ees mamle me pahal karni chahiye .ye ak bahut bari samasya hai ese hal kiye bina Bihar ka sushasan feeka par jayega.Do -Teen dino me loge aur bhi uggra ho jayenge fir sarkar ko mushkil ka saamna karna par sakta hai.

    ReplyDelete
  2. If you could e-mail me with a few suggestions on just how you made your blog look this excellent, I would be grateful.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.