गूगल बाबा की जय

जय हो गूगल बाबा की जय हो
जो पूछो झट से बतलाते
खुद में पूरा ब्रमांड बसाते 
डक्टर हो या इंजीनियर
सबको हैं यह राह दिखाते
सबसे ज्यादा युवा वर्ग को भाते
क्योंकि  इनके बिषयों  को
झट से ये जो हल कर जाते
जय हो गूगल बाबा की जय हो .
गूगल बाबा के रूप भी अन्नत
इनका जीमेल सबका चहेता  
युवाओं  में ऑरकुट का बोलता
ऑफिसर का ओनलाइन खाता
लेखक और कवि को  ब्लॉग्स खूब भाता  
फोटो एलबम के लिए है पिकासा
हिंदी को इंगलिश में लिखना
या हो कोई और भाषा
गूगल का है अपना 
ये ट्रांसलेसन कहलाता
गूगल बाबा के हैं और भी कई रूप 
कंप्यूटर नहीं हो मोबाइल में भी रहते
उलझन को क्षण में खत्म करते 
घर बैठे अपने अर्थ से 
दुनिया की ये सैर कराते  
नई नई तकनीकों को
अपने पास हैं लाते
अब तो फ्री में गूगल बाबा 
मोबाइल पर बात भी कराते
जय हो गूगल बाबा की जय हो.........



--हेमन्त सरकार,मधेपुरा

गूगल बाबा की जय गूगल बाबा की जय Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 10, 2011 Rating: 5

3 comments:

  1. jai ho guddu baba ki jai.is desh or comp........se virus nikalne wale guddu baba ki jai.

    ReplyDelete
  2. jai ho guddu baba ki jai.is desh or comp........se virus nikalne wale guddu baba ki jai.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.