एसडीओ साहब की मेहरबानी,प्याज हुआ चालीस से बीस

राकेश सिंह/३० जनवरी २०११ 
मधेपुरा में प्याज अब बीस रूपये किलो मिलना लगा है.प्रशासन के कई ठेले अब बाजार में उपलब्ध हैं जो लोगों को सस्ते दर पर प्याज मुहैया करा रहे हैं.ठेला पर प्याज बेचने वाले नुनुलाल ने बताया कि उन्हें एसडीओ साहब का निर्देश है कि वे जमाखोरी से जुड़े प्याज की दुकानों के सामने आवाज देकर इस दर पर प्याज बेचें.जाहिर सी बात है,मधेपुरा एसडीओ श्री गोपाल मीना का ये कदम सराहनीय है और जमाखोरों के मंसूबे पर पानी फेर रहा है.बताया जाता है कि इधर
प्रशासन द्वारा प्याज के गोदामों पर छापा पड़ा  है और प्याज के भंडारों को जब्त कर लिया गया है.जमाखोरों के मनोबल का अंदाजा कर ठेले वालों को यह भी निर्देश है कि यदि कोई उन्हें इस दर पर प्याज बेचने में बाधा पहुंचाए तो इसकी सूचना अविलम्ब प्रशासन को दें.
       मधेपुरा में प्याज महंगा  होने से जहाँ लोगों ने प्याज खाने में कमी कर दी थी और पाव भर प्याज खरीदने लगे थे वहीं अब इसके सस्ता होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है और अब ढाई और पांच किलो प्याज खरीदने में लोग संकोच नही कर रहे हैं.
एसडीओ साहब की मेहरबानी,प्याज हुआ चालीस से बीस एसडीओ साहब की मेहरबानी,प्याज हुआ चालीस से  बीस Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 30, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.