राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा 61वां गणतंत्र दिवस मधेपुरा में

झांकी देखते मंत्री,जिलाधिकारी,एसपी व अन्य
 रूद्र नारायण यादव/२६ जनवरी २०११ मधेपुरा में गणतंत्र दिवस का नजारा इस बार कुछ विशेष देखने को मिला.भारी जनसमूह के बीच जहां प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी ने बी०एन०मंडल स्टेडियम में तिरंगा फहराया वहीं व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अमलेन्दु कुमार सिन्हा, समाहरणालय में जिलाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्र० यादव ने तिरंगे को सलामी दी.जिले के अन्य कार्यालयों तथा शैक्षणिक संस्थानों से भी गणतंत्र दिवस मनाये जाने के समाचार है.शहर के विभिन्न स्कूलों ने जहाँ इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया वहीं स्टेडियम में प्रभारी मंत्री जीतन राम मांझी,जिलाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्र० यादव व एसपी वरुण कुमार सिन्हा समेत हजारों लोगों की उपस्थिति में विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रस्तुत झांकी गणतंत्र दिवस का प्रमुख आकर्षण रहा.
कलाकारों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय मनहरा सुखासन,होली एंजेल्स स्कूल,डाउनबास्को स्कूल आदि के कार्यक्रम भी प्रशंसनीय रहे.
 स्टेडियम की झांकी तथा स्कूलों के कार्यक्रम के कुछ दृश्य:
झांकी का एक दृश्य

झांकी का एक दृश्य

झांकी का एक दृश्य

झांकी का एक दृश्य

झांकी का एक दृश्य

झांकी का एक दृश्य
होली एंजेल्स में कार्यक्रम
होली एंजेल्स में कार्यक्रम

नवोदय स्कूल में नृत्य
राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा 61वां गणतंत्र दिवस मधेपुरा में राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत रहा 61वां गणतंत्र दिवस मधेपुरा में Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 26, 2011 Rating: 5

5 comments:

  1. Best wishes on Republic Day to the people of Madhepura.
    Presentation by children of schools, especially WELL DONE FUTURE ACADEMY, exemplary and deserves all applause.
    DM Saheb looked good in Gandhi cap and deserves appreciation for donning it.

    ReplyDelete
  2. मधेपुरा वासिओं को गंणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं.
    विभिन्न स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुति, खास तौर से Well Done Future Academy की ओर से, निश्चित रूप से सराहनीय था.
    जिलाधिकारी द्वारा पहना गया गाँधी टोपी की तारीफ करनी चाहिए.
    जय हिंद.

    ReplyDelete
  3. Suggestion - You could have said 62nd Republic Day.

    ReplyDelete
  4. missing my school days at madhepura.............

    ReplyDelete

Powered by Blogger.