साँपों के साथ हो रहे नाच:नवाह का उत्साह चरम पर

राकेश सिंह/०१ जनवरी २०११
नवाह का उत्साह मधेपुरा में चरम पर है.भक्ति और आस्था का नमूना जो इस बार दिख रहा है वो कभी पहले नही देखा गया.पुरानी कचहरी स्थित बड़ी महावीर स्थान में नौ दिन अनवरत चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक दल अपने-अपने जलवे दिखा रहे हैं.जहाँ कल तक खगड़िया के एक डांस पार्टी ने लोगों का मन मोहा,वहीं कल से न्यायालय कर्मी राजेन्द्र यादव के दल ने नए करतब दिखा कर लोगों को अचम्भे में डाल  दिया है.इस पार्टी के डांसर जिन्दा सापों के साथ 'हरे राम,हरे
कृष्ण' की धुन पर थिरक रहे हैं.और सांप भी इतने लंबे-लंबे कि बहुत से लोगों ने ऐसे सांप जीवन में पहले कभी देखें भी नही हैं.इस नवाह की एक सबसे बड़ी विशेषता है कि इसमें लोग स्वेच्छा से चंदा देते हैं और नवाह के बाद सारे खर्च का हिसाब करने के बाद भी लाखों रूपये बच जाते हैं जो मंदिर के निर्माण कार्य व अन्य व्यवस्था में लगाये जाते हैं.जो भी हो,इस ५३वें नवाह में उमड़ रही भीड़ ये साबित करती है कि दुनिया लाख आधुनिक हो जाये,धर्म और आस्था का स्थान हमेशा ऊँचा रहेगा.
साँपों के साथ हो रहे नाच:नवाह का उत्साह चरम पर साँपों के साथ हो रहे नाच:नवाह का उत्साह चरम पर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 31, 2010 Rating: 5

1 comment:

  1. समाज की छोटी-बड़ी गतिविधियों पड़ नज़र रखने के लिए धन्यबाद.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.