कुछ इस तरह परखच्चे उड़ गए महिंद्रा जाइलो के

राकेश सिंह/११ दिसम्बर २०१०
आज सुबह सात बजे का समय खगड़िया के एक परिवार के लिए भयानक हादसा बनकर आया जब बिलकुल नयी चमचमाती जाइलो (महिंद्रा) कार मुरलीगंज के रामपुर के निकट  एक मिनी बस से टकराकर चूर-चूर हो गयी.पर ऊपरवाले का शुक्र रहा की सभी पाँचों सवार की जान किसी तरह बच गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जाइलो की गति अत्यंत तेज थी और मामूली संतुलन बिगड़ने से ये हादसा
हुआ.सभी घायलों को मुरलीगंज सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमे एक महिला की कमर की हड्डी टूट गयी बताया जाता है.ड्राइवर की स्थिति भी चिंताजनक है,शेष सवार भी घायल हैं .मालूम हो कि जिले में दुर्घटनाओं की संख्यां में इन दिनों काफी बढोतरी हुई है.जिसका कारण वाहनों की संख्यां में अत्यधिक वृद्धि होना तथा चालक की लापरवाही बताई जाती है.सफर के दौरान लोग तेज निकलने के चक्कर में जान जोखिम में डाल  लेते है.जबकि उन्हें याद रखना चाहिए "न पहुँचने से अच्छा है देर से पहुंचना".
कुछ इस तरह परखच्चे उड़ गए महिंद्रा जाइलो के कुछ इस तरह परखच्चे उड़ गए महिंद्रा जाइलो के Reviewed by Rakesh Singh on December 11, 2010 Rating: 5

1 comment:

  1. Road accidents have increased to many folds in the recent times.What we dont understand any time we are driving a vehicle is that reaching safely is more important than reaching too early.and most importantly when we are going on a long drive especially with our family then its always advisable to have a driver and we shall always instruct him to drive slow and safe.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.