मधेपुरा शहर के लोगों ने शायद पहली बार इस तरह के खौफनाक मंजर को अपनी आँखों से देखा,जिसमे एक दुर्घटना में एक व्यक्ति ले सर के हजारों टुकड़े हो गए.मो० इबरान जो स्थानीय
मस्जिद चौक का निवासी था,का सर बस के पिछले चक्के से कुचला चला गया.यह घटना जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक पर दिन के करीब २ बजे घटित
हुई. मो० इबरान एक मिनी बस,सिटी राइड का खलासी था.प्राप्त सूचना के अनुसार बस चौक पर रूकी थी और इबरान बगल के डिक्की से यात्री का सामान निकाल रहा था कि उसी समय ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया.अचानक बस के खुल जाने से इबरान का संतुलन बिगड गया और वह पिछले चक्के के नीचे आ गया.बचना चाहा,परन्तु तब तक बस ने उसके सर को इस कदर कुचल दिया कि लाश को पहचाना असंभव था.घटना के बाद उमड़ी भारी भीड़ में जम कर प्रदर्शन किया और टायर आदि जला कर आक्रोश जाहिर किया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब इबरान के संबंधी घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य और भी हृदयविदारक हो गया जब वे कुचले सर के टुकड़े-टुकड़े को चुनने लगे.हाल के दिनों में ड्राइवर की लापरवाही से मधेपुरा में दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
मस्जिद चौक का निवासी था,का सर बस के पिछले चक्के से कुचला चला गया.यह घटना जिला मुख्यालय के जयपालपट्टी चौक पर दिन के करीब २ बजे घटित
हुई. मो० इबरान एक मिनी बस,सिटी राइड का खलासी था.प्राप्त सूचना के अनुसार बस चौक पर रूकी थी और इबरान बगल के डिक्की से यात्री का सामान निकाल रहा था कि उसी समय ड्राइवर ने बस को आगे बढ़ा दिया.अचानक बस के खुल जाने से इबरान का संतुलन बिगड गया और वह पिछले चक्के के नीचे आ गया.बचना चाहा,परन्तु तब तक बस ने उसके सर को इस कदर कुचल दिया कि लाश को पहचाना असंभव था.घटना के बाद उमड़ी भारी भीड़ में जम कर प्रदर्शन किया और टायर आदि जला कर आक्रोश जाहिर किया.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब इबरान के संबंधी घटनास्थल पर पहुंचे तो दृश्य और भी हृदयविदारक हो गया जब वे कुचले सर के टुकड़े-टुकड़े को चुनने लगे.हाल के दिनों में ड्राइवर की लापरवाही से मधेपुरा में दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
हृदयविदारक दुर्घटना: खलासी का सर हुआ चकनाचूर
Reviewed by Rakesh Singh
on
November 13, 2010
Rating:
No comments: