नशे में धुत्त पुलिस ड्राईवर ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा

रूद्र नारायण यादव /१८ सितम्बर २०१०
फोटो:अनुराग
मधेपुरा में किसी ने भी इस घटना की कल्पना तक नही की होगी कि कैदियों को ढोने वाला ये वैन पूरे शहर को अस्तव्यस्त कर देगा.नशे में धुत्त वैन का  ड्राईवर बिना मतलब के वैन को पूरे शहर में घुमा-घुमा कर लोगों को रौंदता रहा और अंत में नियंत्रण खोकर बिजली के एक खम्भे में टकरा कर  वैन रुक गयी.प्राप्त जानकारी के अनुसार  इस वैन के ड्राईवर ने शाम ढलते ही दारू चढा लिया और कैदियों को न्यायालय से मंडल कारा किसी तरह पहुंचा कर वैन लेकर चले मधेपुरा मार्केट की तरफ.कुल चार जगह इसने कई लोगों को
ठोका.एडीबी(एसबीआई),कर्पूरी चौक पर शरद यादव के आवास के सामने, जयपालपट्टी चौक पर संतुलन खोने पर इसने यहाँ तक चार लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया.अनियंत्रित वाहन भागती हुई दूरभाष केन्द्र के सामने एक बिजली के खम्भे से टकरा कर रुक गयी.यहाँ पर इसने एक महिला  और उसके बेटे को ठोकर मार  दिया जिससे एक साल के बेटे की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
    तब तक लोगों की भारी भीड़  जमा हो गयी  और फिर लोगों ने उस नशेरी ड्राईवर की जम कर धुनाई कर दी.उक्त ड्राईवर की स्थिति भी नाजुक बताई जा रही है.बाद में पुलिस ने बन्दूक की नोक पर वैन और हत्यारा ड्राईवर को अपने कब्जे में किया.बाजार में दुकानें स्वत:स्फूर्त बंद होने लगी और लोगों ने पूरे बाजार को जगह जाम कर दिया.आरक्षी अधीक्षक ने उक्त ड्राइवर सुरेश कुमार के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही धुरु कर दिया है.
नशे में धुत्त पुलिस ड्राईवर ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा नशे में धुत्त पुलिस ड्राईवर ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा Reviewed by Rakesh Singh on September 18, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.