स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय- कला के क्षेत्र में शुभ शुरुआत

राकेश सिंह/०३ जून २०१०
जिले को जिस एक ख़ास संस्था की कमी काफी वर्षों से अखर रही थी,लगता है वो कमी इस संगीत महाविद्यालय के खुलने से दूर हो गया है.डांस इंडिया डांस व अन्य लोकप्रिय टी०वी० प्रोग्रामों तथा इंडियन आइडल व् सारे-गा-मा जैसे प्रोग्रामों के बाद छोटे शहरों की भी दबी प्रतिभाओं ने इन क्षेत्रों में कदम रखना शुरू किया.मधेपुरा के लोग भी अपने बच्चों को नृत्य और संगीत में दीक्षा दिलाने को ललायित थे.पर सुनियोजित कोई भी संस्था न होने के कारण मधेपुरा के लोग अभी तक इससे वंचित थे.
     ऐसे में स्थानीय स्टेट बैंक रोड में वार्ड नं० १७  लक्ष्मीपुर में 'अभिप्रेरणा एंजेल' नामक एक गैर-सरकारी संगठन के अंतर्गत 'स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय' का खुलना वाकई मधेपुरा में कला-संस्कृति के क्षेत्र में एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.
इस  संस्था के अध्यक्ष अनिमेष प्रकाश तथा सुपरिंटेंडेंट -सह- प्रिंसिपल सुश्री हेमा कुमारी है जिन्होंने साइकोलॉजी से पोस्ट-गैजुएट किया है तथा ये गायन में पोस्ट-ग्रेजुएट और नृत्य में ग्रेजुएट हैं.इस संगीत महाविद्यालय में गायन.वादन और नृत्य का प्रशिक्षण दिया जाता है.गायन में क्लासिकल तथा मॉडर्न संगीत व नृत्य में भी क्लासिकल और सेमी-क्लासिकल नृत्य की शिक्षा दी जाती है.संस्था खुलने के साथ ही इसमें छात्र-छात्राओं  की संख्यां अच्छी-खासी हो गयी है.सुश्री हेमा खुद दिन रात एक कर इन्हें नृत्य-संगीत में प्रशिक्षित करने में लगी है.जाहिर सी बात है कि अगर प्रशिक्षक योग्य और कुशल हो तो नृत्य-संगीत में मधेपुरा का भविष्य इस क्षेत्र में इस संस्था के जरिये निखर ही सकता है.
स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय- कला के क्षेत्र में शुभ शुरुआत स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय- कला के क्षेत्र में शुभ शुरुआत Reviewed by Rakesh Singh on June 03, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.