राकेश सिंह/०३ जून २०१०
जिले को जिस एक ख़ास संस्था की कमी काफी वर्षों से अखर रही थी,लगता है वो कमी इस संगीत महाविद्यालय के खुलने से दूर हो गया है.डांस इंडिया डांस व अन्य लोकप्रिय टी०वी० प्रोग्रामों तथा इंडियन आइडल व् सारे-गा-मा जैसे प्रोग्रामों के बाद छोटे शहरों की भी दबी प्रतिभाओं ने इन क्षेत्रों में कदम रखना शुरू किया.मधेपुरा के लोग भी अपने बच्चों को नृत्य और संगीत में दीक्षा दिलाने को ललायित थे.पर सुनियोजित कोई भी संस्था न होने के कारण मधेपुरा के लोग अभी तक इससे वंचित थे.
ऐसे में स्थानीय स्टेट बैंक रोड में वार्ड नं० १७ लक्ष्मीपुर में 'अभिप्रेरणा एंजेल' नामक एक गैर-सरकारी संगठन के अंतर्गत 'स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय' का खुलना वाकई मधेपुरा में कला-संस्कृति के क्षेत्र में एक अच्छी शुरुआत मानी जा रही है.
स्वर शोभिता संगीत महाविद्यालय- कला के क्षेत्र में शुभ शुरुआत
Reviewed by Rakesh Singh
on
June 03, 2010
Rating:

No comments: