बिहार-झारखंड एकीकृत राज्य की घोषणा के लिए आज २ जून को स्व० बी०पी०मंडल के पैत्रिक गांव मुरहो स्थित उनके समाधी स्थल से जन आंदोलन का बिगुल फूँका गया.इसके लिए बिहार एवं झारखंड के संयुक्त प्रबुद्ध जनों द्वारा 'बिहार-झारखंड एकीकृत राज्य बनाओ संघर्ष समिति' भी बनाई गयी जिसका संयोजक एन०सी०पी० के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सूरज यादव को सर्व-सम्मति से बनाया गया.इस अवसर पर मुरहो में एक लाख हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन १५ अगस्त २०१० को राष्ट्रपति को सौपे जाने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गयी.इस मौके पर बिहार इकाई के संघर्ष समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए सूरज यादव ने कहा कि बिहार झारखंड के बीच यह कृत्रिम व राजनैतिक स्वार्थ की विभाजन रेखा को जन आंदोलन द्वारा बर्लिन की दीवार की तरह ध्वस्त कर दी जायेगी.

बिहार-झारखंड एकीकृत राज्य बनाने हेतु आंदोलन का बिगुल फूँका मधेपुरा से
Reviewed by Rakesh Singh
on
June 02, 2010
Rating:

Modi Ji Bihar aur Jharkhand ki unity ke liye dono rajyo ko ek kar do. Bifurcation of Bihar hurts all of us.
ReplyDelete