संवाददाता/१७ मई २०१०/
मधेपुरा जिला मुख्यालय में स्टेडियम के सामने सांसद विकास निधि से साठ लाख रुपये से बना भूपेन्द्र स्मृति कला भवन का उद्घाटन श्री शरद यादव ने किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र में कला के विकास के लिए कला भवन बनाया जा रहा है।
यह उम्मीद है कि यहां कलाकारों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
यह उम्मीद है कि यहां कलाकारों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
उन्होंने कहा कि राजनीति में दो बात होती है-लूट या सेवा। मैं मधेपुरा में हारा यो भी या जीता तो भी सेवा ही करता रहा। जबलपुर और बदायूं में मेरे काम को लोगआज भी याद करते हैं। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता विधायक मणिन्द्र कुमार मंडल ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव ने शरद यादव के द्वारा कोसी क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यो को अविस्मरणीय बताया। कृषि मंत्री डा.रेणु कुमारी ने नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य का तेजी से विकास होना तय है जिसे अब कोई नहीं रोक सकता।
मधेपुरा कला भवन का उद्घाटन
Reviewed by Rakesh Singh
on
May 18, 2010
Rating:
No comments: