शवदाह गृह-भूत का डर


रूद्र नारायण यादव/02 मई 2010
मधेपुरा में दलित बस्ती के ग्रामीण भूत के डर से कर रहे हैं शवदाह गृह निर्माण कार्य का विरोध.आपस में बैठक कर लिया डी0 एम० से मिलने का निर्णय.शवदाह गृह निर्माण से बीमारी फैलने,बाल-बच्चे की शादी में परेशाने होने का भी दे रहे हैं थोथे दलील.
मालूम हो कि बिहार सरकार की नेक  योजना 'मुक्तिधाम'के तहत मधेपुरा जिला मुख्यालय के बगल में भिरखी पुल के पास 47 लाख रू० की लागत से शवदाह गृह का निर्माण प्रारंभ किया गया है,जहाँ एक दलित बस्ती भी अवस्थित है.इन दलित समुदाय के लोगों द्वारा अज्ञानता वश भूत रहने,बाल बच्चे की शादी में परेशानी होने एवं बीमारी फैलने की बात कहकर इसका विरोध कर रहे हैं.उधर कार्यपालक अभियंता पी०एच०ई०डी0 , मधेपुरा बाल्मिकी मंडल ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू है,विरोध कर रहे दलित को समझाया-बुझाया जा रहा है.कुल मिलकर सरकार की नेक कार्य शवदाह गृह निर्माण पर अज्ञानता का भूत सवार है.जरूरत है लोगों को जागरूक करने का.
शवदाह गृह-भूत का डर शवदाह गृह-भूत का डर Reviewed by Rakesh Singh on May 02, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.