हिन्दी-मैथिली सेमिनार के स्मारिका के लिए एक दर्जन से ज्यादा आलेख प्राप्त

|नि० सं०|13 अगस्त 2014|
आगामी 31 अगस्त को मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा में आयोजित होने वाली हिन्दी-मैथिली साहित्य और नागार्जुन पर राष्ट्रीय सेमिनार की सफलता के लिए सञ्चालन समिति के सदस्यों की बैठक में सेमिनार के लिए प्रकाशित होने वाली स्मारिका पर विचार विमर्श किया गया.
      बैठक में संपादन समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि स्मारिका के लिए राष्ट्रीय एवं प्रांतीय स्तर के एक दर्जन से अधिक विद्वानों के आलेख प्राप्त हुए हैं. प्राप्त आलेखों की समीक्षा की गई और इसके प्रकाशन की स्वीकृत्ति दी गई.
      मधेपुरा कॉलेज के प्राचार्य डा० अशोक कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक ने बताया कि प्रतिभागी आगामी 21 अगस्त तक अपने आलेख जमा कर सकेंगे.
हिन्दी-मैथिली सेमिनार के स्मारिका के लिए एक दर्जन से ज्यादा आलेख प्राप्त हिन्दी-मैथिली सेमिनार के स्मारिका के लिए एक दर्जन से ज्यादा आलेख प्राप्त Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 13, 2014 Rating: 5

2 comments:

Powered by Blogger.