|नि० सं०|13 अगस्त 2014|
शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब के पहले स्थापना दिवस
पर मधेपुरा के तीन लोगों को अलग-अलग क्षेत्र में उपलब्धि के लिए सम्मानित किया
गया.
मधेपुरा
की संस्था शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब ने कल 12 अगस्त को अपना पहला स्थापना दिवस
जिला मुख्यालय के बी. आर. अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में मनाया गया, जहाँ
कार्यक्रम की अध्यक्षता छात्रावास अधीक्षक डा० जवाहर पासवान ने की. कार्यक्रम में
क्लब के सचिव हर्षवर्धन सिंह राठौर ने शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब की आवश्यकता
और इसके उद्येश्यों पर प्रकाश डाला.
कार्यक्रम
की सबसे खास बात जिले में अपने क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल किये तीन व्यक्तित्व
को सम्मानित करना रहा. बेस्ट पुलिसिंग के लिए मधेपुरा सदर थानाध्यक्ष नवीन कुमार
सिंह, खेल प्रशिक्षक संत कुमार और पढ़ाई में खास टेलेंट दिखाने के लिए वार्ड नं.1
के ओमप्रकाश को चादर भेंट कर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम
में मधेपुरा के सदर एसडीओ विमल कुमार सिंह, डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी आदि
की उपस्थिति उल्लेखनीय रही.
मधेपुरा थानाध्यक्ष समेत तीन हुए सम्मानित: शिव राजेश्वरी क्लब का स्थापना दिवस
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 13, 2014
Rating:
No comments: