महिला की अज्ञात लाश बनी पहेली: गरीबी के कारण फेंक दी गई लाश?

|मुरारी कुमार सिंह|29 अगस्त 2014|
मधेपुरा पुलिस के द्वारा आज सुबह बरामद की गई लाश की गुत्थी सुलझती नजर आ रही है. मधेपुरा पुलिस को जब ये सूचना मिली कि मधेपुरा-सहरसा रोड में भिरखी पुल के पास एक महिला की लाश पड़ी हुई है तो पुलिस ने फ़ौरन की इस उम्रदराज महिला की लाश बरामद कर ली.
      महिला की पहचान नहीं होने पर पुलिस ने तहकीकात गहरी कर दी. आसपास के कुछ लोगों ने बताया कि कल देर शाम ही एक व्यक्ति टाटा मैजिक से इस महिला की लाश को पुल से नीचे फेंक रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने इसके बारे में पूछा. लाश फेंकने वाले व्यक्ति ने अपनी मजबूरी बताते हुए कहा था कि मेरे पास इसके दाह संस्कार और इसके बाद क्रिया-कर्म के पैसे नहीं हैं.
      यदि पुलिस के मुताबिक़ लाश फेंकने वाले व्यक्ति की यही मजबूरी रही होगी तो ये स्थिति मानवता के नाम पर एक धब्बे के सामान है जहाँ किसी की गरीबी और लाचारी उसे इतना मजबूर कर रही है कि वो अपने परिजनों के अंतिम संस्कार तक तरीके से नहीं कर पाता है.
महिला की अज्ञात लाश बनी पहेली: गरीबी के कारण फेंक दी गई लाश? महिला की अज्ञात लाश बनी पहेली: गरीबी के कारण फेंक दी गई लाश? Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 29, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.