कोसी का जायजा लेने के बाद बोले सीएम "नहीं टूटेगा तटबंध"

|बबली गोविन्द।सुपौल| 03 अगस्त 2014|
नेपाल में भूस्खलन की वजह से पहाड़ टूटकर गिरने के बाद की स्थिति का जायजा लेने व वीरपुर में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद सीएम जीतनराम मांझी ने रविवार को कहा कि किसी भी हाल में तटबंध नहीं टूटेगा. बोले, एक बार ही पानी नदी में नहीं आए इसके लिए भारत सरकार व नेपाल सरकार स्थल पर काम कर रही है.
        मधेपुरा टाइम्स समेत अन्य पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, अधिकतम पांच-छह लाख जलस्राव होगा. बांध के बीच तकरीबन 2.50 लाख लोग बसे हैं जिसे अंदर से निकालना प्राथमिकता है। नेपाल में जमा पानी से आशंका है. भूस्खलन के कारण पानी जमा है उसे क्रमश: निकालने का प्रयास बिहार सरकार व नेपाल सरकारा द्वारा किया जा रहा है. बोले, सात लाख क्यूसेक का प्रवाह बराज और लोगों ने झेला है. क्रमवार पानी लाने की व्यवस्था मुस्तैदी से की जा रही है. कहा, बराज के अप व डाडन स्ट्रीम में एक-एक जगह कमजोर है जिसे मजबूत किया जा रहा है. तटबंध के बीच बसे लोगों को निकालना प्राथमिकता है. सेना, एनडीआरएफ को लगाया गया है. पहले बच्चे, बूढ़े, महिलाओं को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. हालत को सरकार गंभीरता से ले रही है और सरकार लोगों के साथ है. तटबंध के बाहर कोई खतरे की आशंका नहीं है. फिर भी लोग पलायन कर रहे हैं, जो अनुचित प्रतीत होता है. सीएम के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, वित्त मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, मुख्य सचिव अंजनी सिन्हा, जल संसाधन के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यासजी आदि थे.
कोसी का जायजा लेने के बाद बोले सीएम "नहीं टूटेगा तटबंध" कोसी का जायजा लेने के बाद बोले सीएम "नहीं टूटेगा तटबंध" Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2014 Rating: 5

1 comment:

  1. Isase khatra kewal koshi baandh peediton ko hai. Netaon, Sarkari amalon aur adhikariyon ka to pau barah hai. Jitana nuksan hoga utana aid milega. Jiatana jyada aid hoga utana adcommission milega. Maine pahali baar ghooskoshi se ghar katane par 1987 men mile muwawaje men diya tha. Tab muwawaja rs30/ prati unke hisab se mere pariwar ko rs540/ mila tha jisamese 30% block or DC mahodaya ke commission ke naam par kat liya gaya tha. Koshi baandh peediton ko yadi ek Medha Patekar jaisa imandar neta mila hota to inhe bhi Narmada baandh peediton ki tarah muwawaja aur punarwas mila hota ya fir yah baandh hi nahi bana hota.

    ReplyDelete

Powered by Blogger.