मधेपुरा प्रशासन ने कसी कमर, लग रहे राहत शिविर

|राजीव रंजन|03 अगस्त 2014|
सरकार के एलर्ट के बाद आशंकित खतरे की पूर्व तैयारी करने में जिला प्रशासन जुट गई है. कल जहाँ जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं वहीँ कैम्पों की तैयारी भी की जा रही है.
      मधेपुरा जिला प्रशासन ने जो दो हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं वे हैं, 06475-222220 और 1077 (टॉल फ्री).
      जिला मुख्यालय में जहाँ केशव कन्या है स्कूल में प्रशासन ने राहत शिविर लगाये हैं वहीं जिले भर के कई जगह शिविर लगाने की तैयारी की जा रही थी. मधेपुरा शिविर पर मौजूद अंचलाधिकारी उदय कृष्ण यादव ने बताया कि प्रशासन आपदा से लड़ने के लिए तैयार हैं. लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है.
मधेपुरा प्रशासन ने कसी कमर, लग रहे राहत शिविर मधेपुरा प्रशासन ने कसी कमर, लग रहे राहत शिविर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on August 03, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.