नगर पंचायत मुरलीगंज का 57 वां स्थापना दिवस: भव्य समारोह का हुआ आयोजन

|अमित कुमार|14 जुलाई 2014|
नगर पंचायत मुरलीगंज का 57 वां स्थापना दिवस रविवार को शहर के कला भवन में भव्य समारोह आयोजित कर मनाया गया.  इस मौके पर नगर पंचायत द्वारा नागरिक सम्मान समारोह एवं नपं क्षेत्र के मैट्रिक तथा इंटर के साइंस, आर्ट एवं कॉमर्स संकाय मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया.  समारोह में  विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों, महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं के द्वारा नाटक, क्विज प्रतियोगिता एवं कला प्रदर्शन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.  कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. मौके पर जिप अध्यक्षा मंजू देवी कहा कि नगर पंचायत के स्थापना के 57 वर्ष बाद यह पहला मौका है कि नपं जन प्रतिनिधि एवं नपं प्रशासन पहली बार स्थापना दिवस को ऐतिहासिक रुप में समारोह आयोजित कर मना रहे है, जो सराहनीय है. मैं आशा करती हूं कि इस कार्यक्रम से आगामी मैट्रीक व इंटर के छात्र-छात्राओं को भी प्रेरणा मिलेगी एवं उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी.
       नागरिक सम्मान समारोह में बीएनएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. अनन्त कुमार, चिकित्सक डा. वीएन विश्वास, डा.दीनानाथ भगत, व्यवसायी शिव प्रकाश गाड़ोदिया, ब्रह्मानंद जयसवाल, रामजी प्रसाद साह, फुलेश्वर प्रसाद भगत, नंद लाल सर्राफ, हंसराज वाफना, मुरलीधर साहा, किशोर कुमार चैधरी, हरि नारायण चैधरी, फूलचन्द्र भूत, अवकाश प्राप्त प्रध्यापक नगेन्द्र प्रसाद यादव, अनमोल प्रसाद मंडल, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, प्रभात कुमार, त्रिवेणी प्रसाद साह, रामेश्वर प्रसाद मंडल, लक्ष्मण प्रसाद साह, महावीर मंडल, दिवाकर लाल दास, सत्येन्द्र प्रसाद यादव, जय प्रकाश यादव, प्रो.बचनेश्वर पासवान, मनीफुल हक, सीताराम भगत, ऋषिदेव प्रसाद यादव, श्री प्रसाद यादव, भवेश यादव, सावित्री देवी, शोभानंद पासवान को अलग-अलग जिप अध्यक्षा मंजू देवी, नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धी, नपं कार्यपालक पदाधिकारी रामावतार यादव, सिटी मैनेजर कुन्दन किशोर, नपं पार्षद सह जिला योजना समिति सदस्य श्वेत कमल बौआ, उपमुख्य पार्षद सुनील मंडल, पार्षद पुष्पा मिश्रा, जमीला खातुन, आशा देवी, ललिता देवी, अंजना देवी, अनिता देवी, विजय कुमार, अरूण कुमार जयसवाल, पूणम देवी, रीता कुमारी, शैलेन्द्र कुमार कालेन्द्र, बबलू रजक ने सम्मानित किया.
सम्मान समारोह में श्वेत कमल बौआ जी ने कहा कि स्थापना दिवस की शुरूआत से बच्चों एवं बुजूर्गो के हौसला अफजायी होगी. वहीं ऐसे प्रतियोगिता से बच्चे पढ़ाई और कला के प्रति सजग होंगे.  समारोह में मैट्रिक के प्रतिभाशाली छात्रा निघी कुमारी को प्रथम, मनीष कुमार को द्वितीय एंव दिलखुश कुमार को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया.  वही इंटर साइंस के छात्र निखिल कुमार वर्मा को प्रथम, अभिनंदन कुमार को द्वितीय एवं शशि शेखर सुमन को तृतीय व आर्ट्स की छात्रा शाहीना प्रवीण को प्रथम, विरेन्द्र कुमार को द्वितीय एवं कुमारी सुप्रिया रानी को तृतीय तथा कॉमर्स  के छात्रा कृति कुमारी को प्रथम, ईशा अग्रवाल को द्वितीय एवं तान्या श्रीवास्तव, प्रीती कुमारी और सुरज अग्रवाल को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया.  
 नृत्य प्रतियोगिता मे बीआर ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के छात्र माधव महेश्वरी को जुनियर डांस ग्रुप के लिए प्रथम पुरस्कार, एलपीएम कॉलेज  के छात्रा अनामिका कुमारी को सिनीयर ग्रुप डांस के लिए प्रथम पुरस्कार एवं वरदान पब्लिक स्कूल के छात्रा निक्की कुमारी को द्वितीय पुरस्कार, गायन प्रतियोगिता में सुर मंदिर के छात्रा ब्यूटी कुमारी को प्रथम पुरस्कार, क्विज प्रतियोगिता में बीएल इंटर विद्यालय के छात्रा निधी कुमारी को प्रथम पुरस्कार एवं फैशन शो प्रतियोगिता में नमन चन्द्र को मिस्टर मुरलीगंज तथा वरदान पब्लिक स्कूल की छात्रा निक्की कुमारी को मिस मुरलीगंज के रूप में पुरस्कृत किया गया. एलपीएम कॉलेज की छात्रा ईंशा अग्रवाल को ईंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पार्षद श्वेत कमल बौआ ने मिनी लैपटॉप प्रदान कर सम्मानित किया. उन्होनें कार्यक्रम को सफल बनाने का श्रेय नमन चन्द्रा, सूरज अग्रवाल, नरेन्द्र साह एवं रूपक राज को संयुक्त रूप से दिया.  
प्रतियोगिता कार्यक्रम के निर्णायक में केपी महाविद्यालय के संगीत विभागाध्यक्ष सह सुर मंदिर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र प्रसाद यादव, वीणा आवासीय विद्यालय की प्राचार्या वीणा देवी, कार्यपालक पदाधिकारी रामावतार यादव शामिल थे.  
नगर पंचायत मुरलीगंज का 57 वां स्थापना दिवस: भव्य समारोह का हुआ आयोजन नगर पंचायत मुरलीगंज का 57 वां स्थापना दिवस: भव्य समारोह का हुआ आयोजन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 14, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.