जिले में दुर्घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है. रोज हो रही
दुर्घटनाओं ने मानो जिले में मौत का तांडव शुरू कर दिया है. आज सुबह करीब 06:30
बजे मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत प्रसादी चौक स्थित मुसहरी टोला की रहने वाली मीना देवी
(उम्र लगभग 30 वर्ष) शौच के लिए जा रही थी. तभी अचानक मुरलीगंज की ओर से तेज रफ्तार से आ रही
हीरो पैसन प्रो मोटर साईकिल (BR
43 D 1402)
की चपेट में आने से महिला गम्भीर रूप से जख्मी हो गई. जिसे ग्रामीणों ने ईलाज के लिए
मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया, ईलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. ग्रामीणों ने बताया कि
मृत महिला मीना देवी पहल ऋषिदेव की पत्नी थी और उनके चार बच्चे थे. परिजनों का रो रो
कर बुरा हाल है, बच्चों को तो यह भी पता नही कि उनकी माँ अब इस दुनिया मे नही रही. बताया जा रहा
है कि मोटरसाईकिल सवार चामगढ़ निवासी सुरेश मंडल है.
इसके बाद घटना से आक्रोशित
ग्रामीणों ने मुरलीगंज-बिहारीगंज मेन रोड प्रसादी चौक के समीप मुआवजे की मांग को लेकर
जाम कर प्रदर्शन किया. जाम करीब चार घंटे तक चला. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन
कुमार कंठ, अंचल अधिकारी रामावतार यादव एवं एएसआइ बाल्मिकी प्रसाद पहुंचे और रोड जाम कर प्रदर्शन
कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शान्त किया.
मोटरसायकिल की ठोकर से से महिला की मौत पर हंगामा: 4 घंटे सड़क रखा जाम
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 19, 2014
Rating:


No comments: