‘कस्टमर मीट’ में पिआजिओ ऑटो ग्राहकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ

 |मुरारी कुमार सिंह|29 जून 2014|
जिला मुख्यालय के बाय पास रोड स्थित पिआजिओ ऑटो के शोरूम ऑटो जोन में आयोजित एक कस्टमर मीट में उपस्थित वाहन मालिकों तथा चालकों को कई महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया.
      शनिवार को आयोजित इस कार्यक्रम में सैंकडों पिआजिओ ऑटो ग्राहकों ने भाग लिया और अपनी समस्याएं तथा अनुभव आपस में तथा शोरूम के प्रबंधकों के साथ बांटे. ग्राहकों को शोरूम के प्रबंधक अमित सिंह तथा राजू सिंह ने ऑटो के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण टिप्स दिए जिससे तीन पहिया तथा चार पहिया पिआजिओ ऑटो और भी बेहतर माइलेज दे सके और साथ ही इसमें कम से कम खराबी आ सके.
      अधिकाँश ग्राहकों ने कंपनी के ऑटो के प्रति अपना अनुभव बेहतर बताया और कई ने तो यहाँ तक कहा कि वे अन्य कंपनियों के ऑटो को बेचकर पिआजिओ का ऑटो खरीदे हैं और उन्हें अब लगता है कि उन्होंने ऐसा करके सही कदम उठाया है.
      मौके पर कई बैंक के फील्ड ऑफिसर भी मौजूद थे जिन्होंने ईजी फायनांस की सुविधा देने का आश्वासन किया ताकि कम पूँजी वाले लोग भी ऑटो खरीदकर अपने परिवार का भरणपोषण आराम से कर सके.
‘कस्टमर मीट’ में पिआजिओ ऑटो ग्राहकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ ‘कस्टमर मीट’ में पिआजिओ ऑटो ग्राहकों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारियाँ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 29, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.