|मुरारी कुमार सिंह|18 मार्च 2014|
कोशी तथा बिहार के अन्य इलाकों में 34 महाविद्यालयों
की स्थापना करने वाले मधेपुरा के महान शिक्षा दधीचि कीर्ति नारायण मंडल की 99वीं
जयंती आज मधेपुरा जिला मुख्यालय में मनाई गई.
जिला
मुख्यालय के चैती दुर्गा स्थान के पास मणि भवन में आज प्रो० श्यामल किशोर यादव की
अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रो० शचीन्द्र ने कहा कि
कीर्ति नारायण मंडल का आध्यात्मिक अस्तित्व आज भी जीवित है. मौके पर प्रो०
रामचंद्र मंडल ने जहाँ कलमबद्ध कर उनके व्यक्तित्व को स्थायित्व प्रदान करने की
आवश्यकता जताई वहीँ डा० भूपेंद्र नारायण मंडल ‘मधेपुरी’ ने उन्हें संस्कृति धर्मी व्यक्तित्व बताया. कार्यक्रम की
अध्यक्षता कर रहे प्रो० श्यामल किशोर यादव ने कहा कि वे श्रवणकुमार की तरह
मातृपितृ भक्त थे.
मधेपुरा के टीपी कॉलेज, पीएस कॉलेज, संत अवध कॉलेज समेत सहरसा, पूर्णियां, सुपौल, अररिया, कटिहार, फारबिसगंज आदि जगहों पर कॉलेजों की स्थापना करने वाले कीर्ति नारायण मंडल की जयंती
के अवसर पर इंजीनियर रवीन्द्र कुमार यादव, डा० अनिल कुमार, प्रो० रामेश्वर प्रसाद,
दशरथ प्रसाद सिंह, श्रीकांत यादव, प्रो० युवराज, डा० अरूण कुमार मंडल, प्रो०
सिकंदर यादव, कीर्ति नारायण मंडल के पुत्र बिजेंद्र यादव आदि ने शिक्षा के क्षेत्र
में स्व० कीर्ति नारायण मंडल के अविस्मरणीय योगदान पर अपने विचार रखे.
कार्यक्रम
में भक्ति संगीत की प्रस्तुति योगेन्द्र झा योगी के द्वारा की गई जबकि संचालन विनय
कुमार चौधरी तथा धन्यवाद ज्ञापन डा० नरेश कुमार ने किया.
शिक्षा दधीचि कीर्ति नारायण मंडल की जयंती मनी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 18, 2014
Rating:

No comments: