होली का चढ़ा खुमार, रंगों से सराबोर हो रहा मधेपुरा

|नि० सं०|17 मार्च 2014|
जिले भर में होली का खुमार लोगों के सर चढ चुका है. रंगों में सराबोर हुए लोग दूसरे को भी रंगों में नहला रहे हैं. दोपहर होने को है, और इस बार सबसे खास बात अबतक ये देखने को मिल रही है कि लोग सड़कों पर या मुहल्लों में अनुशासन में हैं.

      जिले में होली की शुरुआत तो वैसे कल से ही होने लगी और कई जगहों पर होलिका दहन कर बुराई को खत्म करने का संकल्प लिया गया. पर रंगों और अबीरों की असली होली जिले भर में आज ही मनाई जा रही है.

सुबह में जहाँ बच्चों ने आपस में होली खेलकर प्रेम और सौहार्द का परिचय दिया वहीं युवाओं पर भी अबतक होली का नशा चढ़ चुका है. जिला मुख्यालय में कई जगह लोग भांग का सेवन कर जहाँ मस्ती कर रहे हैं, वहीँ जिले में शराब की दुकानों को बंद रखा गया है. पुलिस कई जगह मुस्तैद दिख रही है और आपसी मनमुटाव को भूलकर लोग एक दूसरे को रंग लगा रहे हैं.

जिले में अबतक सबकुछ शांतिपूर्वक होता दिख रहा है, वैसे अभी दिन बाक़ी है.
होली का चढ़ा खुमार, रंगों से सराबोर हो रहा मधेपुरा होली का चढ़ा खुमार, रंगों से सराबोर हो रहा मधेपुरा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 17, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.