अफीम के खेतों को किया गया नष्ट: जमीन मालकिन और पट्टेदार पर एफआईआर

 |ब्रजेश सिंह|26 मार्च 2014|
कल मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना के बसनबाड़ा गाँव में खगड़िया-मधेपुरा जिले के सीमा पर अफीम की खेती का पर्दाफाश होने के बाद इलाके में और भी जगहों पर इस तरह के मादक पदार्थों की खेती की आशंका जताई जाने लगी है.
      ग्रामीणों को धोखे में रखकर करीब दो एकड़ में अफीम की खेती का पर्दाफाश होने के बाद आज मधेपुरा के एसपी आनंद कुमार सिंह ने भी घटनास्थल जाकर खेतों का मुआयना किया. एसपी ने फसलों को नष्ट करने के आदेश दिए जिसके बाद अफीम को जलाया जाने लगा है.
      मौके पर एक्साइज विभाग के पदाधिकारी और उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ रहमत अली भी थे.
      मामले में जमीन मालकिन खगड़िया जिले के रामनगर के चंद्रकात सिंह की पत्नी चंद्रकला देवी और खेत को पट्टे पर लेकर अफीम की खेती कराने वाले संजय कुमार सिंह पर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.
अफीम के खेतों को किया गया नष्ट: जमीन मालकिन और पट्टेदार पर एफआईआर अफीम के खेतों को किया गया नष्ट: जमीन मालकिन और पट्टेदार पर एफआईआर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 26, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.