प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज, वोटरों के दिल जीतने के प्रयास

 |मधेपुरा टाइम्स टीम|23 मार्च 2014|
मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 30 अप्रैल को होने वाले चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान तेज हो चुका है. जदयू, राजद, भाजपा समेत अन्य पार्टियां और संभावित अन्य उम्मीदवारो अपने पक्ष में लोगों को आकर्षित करने के प्रयास करना शुरू कर दिया है. प्रत्याशी इनदिनों अपनी सामाजिक जिम्मेवारी का भी खूब निर्वहन कर रहे हैं.
      कल जहाँ भाजपा प्रत्याशी विजय कुशवाहा मधेपुरा के बीमार लोक अभियोजक मृत्युजंय प्रसाद सिंह को देखने सदर अस्पताल मधेपुरा और फिर स्व० झल्लू बाबू के घर जाकर उनकी पत्नी का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीँ कल लोक अभियोजक मृत्युंजय के निधन के बाद जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने उनके परिजनों का हौसला बढ़ाया.
      जदयू प्रत्याशी आज अपने चुनाव प्रचार से सम्बंधित जनसंपर्क अभियान के तहत मठाही, घैलाढ़, गम्हरिया आदि जगहों पर लोगों से मुलाक़ात की.
      मधेपुरा लोकसभा के लिए नामांकन 02 अप्रैल से शुरू होने वाला है. शरद यादव और विजय कुमार सिंह कुशवाहा के जहाँ 04 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की सूचना है वहीँ पप्पू यादव 07 अप्रैल को नामांकन दाखिल कर सकते हैं.

प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज, वोटरों के दिल जीतने के प्रयास प्रत्याशियों का जनसंपर्क अभियान हुआ तेज, वोटरों के दिल जीतने के प्रयास Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 23, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.