|मुरारी कुमार सिंह|23 मार्च 2014|
चुनाव स्वच्छ तरीके से संपन्न हो, इसके लिए जिला
प्रशासन भी पूरी तरह सक्रिय है. किसी भी तरह की सूचना मिलने के बाद जिले कीं पुलिस
भी कोई मौका गंवाना नहीं चाहती. लगातार छापेमारी जारी है और पुलिस को छापेमारी में
सफलता भी मिल रही है.
आज
गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा थानाक्षेत्र के सुखासन गाँव में एक घर पर छापेमारी
कर देशी और इंग्लिश शराब के सैंकड़ो पाउच बरामद कए गए. पुलिस को सूचना मिली कि
सुखासन का गौरीशंकर सिंह अवैध शराब के धंधे में शामिल है. मधेपुरा पुलिस ने जब गौरीशंकर
सिंह के घर पर छापा मारा तो घर से 400 ml के
93 देशी शराब तथा 180 ml के 11 बोतल अंगेजी शराब
बरामद हुए. पुलिस ने गौरीशंकर सिंह को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
अवैध देशी तथा इंग्लिश शराब बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2014
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 23, 2014
Rating:

No comments: