सफरनामा- अलविदा 2013 (4): फेलिन का कहर, नमक अफवाह, एसपी का ट्रांसफर, मुरलीगंज में ट्रेन और स्टिंग वीडियो बनी सुर्खियाँ


 |ब्यूरो रिपोर्ट|31 दिसंबर 2013|
साल 2013 के अंतिम तीन महीने मधेपुरा में विभिन्न क्षेत्रों में अफरातफरी के लिए याद किया जाएगा.
अक्टूबर 2013: अक्टूबर के शुरू में ही गम्हरिया में छात्रों के द्वारा तोड़फोड़ में गम्हरिया के अंचलाधिकारी की गाड़ी फूंक दी गई. फेलिन के कहर का असर भी लोगों में दहशत भर गया और दशहरा फेलिन की भेंट चढ़ गया. अक्टूबर में 14 तारीख को जहाँ स्व० बी० पी० मंडल के पौत्र और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्राध्यापक सूरज यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए, वहीं 21 अक्टूबर को मधेपुरा के अधिवक्ता रामेश्वर मेहता की हत्या से सनसनी फ़ैल गई. अक्टूबर में ही राजद के तेजस्वी यादव का मधेपुरा आना चर्चा का विषय रहा.

नवंबर 2013: वर्ष 2013 का नवंबर नमक के अफवाह की वजह से मधेपुरा में अफरातफरी का कारण बना तो मधेपुरा के लोकप्रिय एसपी सौरभ कुमार शाह का स्थानान्तरण भी इसी माह में हुआ. 24 नवंबर को पदभार ग्रहण करने के बाद मधेपुरा के नए एसपी आनंद कुमार सिंह ने कहा
कि लोगों को स्पीडी और रियल जस्टिस दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी. इसी माह में ताबड़तोड़ सजा के माध्यम से मधेपुरा में अपराधियों के दिल में खौफ पैदा कर देने वाले जज योगेश नारायण सिंह का भी स्थानांतरण हो गया.

दिसंबर 2013: बीता दिसंबर मधेपुरा के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. मुरलीगंज में बाढ़ के 5 वर्षों बाद भी रेल परिचालन नहीं शुरू होने से रंज लोगों ने रेलवे ट्रैक पर बैलगाड़ी चलाकर आक्रोश का प्रदर्शन किया और फिर आमरण अनशन पर बैठे. लाचार होकर रेल प्रशासन ने 10 दिसंबर से मुरलीगंज से रेल सेवा प्रारम्भ कर दी. नगाड़ों की थाप पर छुक-छुक ट्रेन चली तो इसी माह लालू यादव को जमानत मिलने से मधेपुरा की राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी. वहीं मधेपुरा टाइम्स ने मधेपुरा के एक पूर्व अधिकारी का स्टिंग वीडियो दिखाकर एक बार फिर यह साबित कर दिया कि न तो हम किसी से डरने वाले हैं और न ही बिकाऊ मीडिया चला रहे हैं.
      सौ से अधिक देशों तक अपनी पहुँच बनाकर मधेपुरा टाइम्स ने लाखों पाठकों का विश्वास जीता और हम अपडेशन, डिजाइन और विजिट के मामले में बिहार में नंबर 1 होने का दावा करते हैं. मधेपुरा टाइम्स के पाठकों को वर्ष 2014 की शुभकामनाएँ....
सफरनामा- अलविदा 2013 (4): फेलिन का कहर, नमक अफवाह, एसपी का ट्रांसफर, मुरलीगंज में ट्रेन और स्टिंग वीडियो बनी सुर्खियाँ सफरनामा- अलविदा 2013 (4):  फेलिन का कहर, नमक अफवाह, एसपी का ट्रांसफर, मुरलीगंज में ट्रेन और स्टिंग वीडियो बनी सुर्खियाँ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 01, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.