जिले में चोरी की धटना कम होती नजर नही आ रही है. चोरो
का मनोबल इतना बढ़ गया है कि बीती रात चोरों ने जिले के सिहेंश्वर में मेन रोड स्थित
चार दुकानों का शटर तोड़कर करीब ढाई लाख रूपये के सामान को उड़ा लिया. इस घटना से व्यवसायी
वर्ग के लोग दहशत में है. उधर रात में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के कारण
इस तरह की घटना की आशंका अभी भी बनी हुई है.
मधेपुरा एसपी आनंद कुमार सिंह ने
कहा मामले की छानबीन चल रही हैं. एसपी ने व्यवसाईयों
से यह भी अपील की कि व्यवसाई सिर्फ ठंढ के इन दो महीनों में प्राइवेट प्रहरी रखे,
ताकि ऐसी घटना पर लगाम लगाया जा सके. हालांकि उन्होंने सिंहेश्वर पुलिस को थानाक्षेत्र
में चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए.
चोरी की बढ़ती घटना के बाद एसपी ने
सिंहेश्वर के व्यवसायी वर्ग के साथ सिंहेंश्वर स्थित राम जानकी मंदिर में बैठक कर सुरक्षा
सम्बंधित मुद्दों पर विचार विमर्स किया.
बढ़ा चोरों का आतंक: सिंहेश्वर में एक रात में 4 दुकानों में चोरी
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
December 31, 2013
Rating:
No comments: