लोकसभा चुनाव में ‘आप’ नहीं है रोड़ा: बीजेपी को मिल सकता है स्पष्ट बहुमत

आम आदमी पार्टी का क्रेज कितना भी बढ़ा-घटा हो, पर आगामी लोक सभा चुनाव में लोग नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री की कुर्सी पर देखना चाहते हैं. एक सर्वेक्षण के मुताबिक़ अभी यदि लोकसभा के चुनाव हो जाएँ तो भारत में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है.
      मधेपुरा टाइम्स के द्वारा कराये गए ऑनलाइन सर्वे में यह बात उभर कर सामने आई है. कराये गए सर्वे के मुताबिक़ 35% लोगों का मानना है कि अगले लोकसभा चुनाव में अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की राह में रोड़ा बन सकती है, जबकि 6% लोगों का मानना है कि बिना आप के समर्थन के केन्द्र में किसी की सरकार का बनना मुश्किल है.
      दूसरी तरफ 38 % लोगों की राय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिल जाएगा और 19% लोग साफ़-साफ़ मानते हैं कि आम आदमी पार्टी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की राह में कहीं भी रोड़ा नहीं है.
      हालांकि ये महज ऑनलाइन सर्वे है. जमीनी हकीकत कुछ और भी हो सकती है पर रुझान तो भाजपा के पक्ष में ही दिखता है.
(ब्यूरो रिपोर्ट)
लोकसभा चुनाव में ‘आप’ नहीं है रोड़ा: बीजेपी को मिल सकता है स्पष्ट बहुमत लोकसभा चुनाव में ‘आप’ नहीं है रोड़ा: बीजेपी को मिल सकता है स्पष्ट बहुमत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 19, 2014 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.