एसपी के जनता दरबार में कई मामलों में निर्देश

|मुरारी कुमार सिंह|12 दिसंबर 2013|
आज जहाँ जिलाधिकारी के जनता दरबार में फरियादियों की भीड़ जमा हुआ वहीँ आपराधिक मामलों को लेकर पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में भी पीडितों की बड़ी भीड़ थी.
      हालांकि अधिकांश मामले छोटे-मोटे थे. और ग्रामीण आपसी विवादों पर आधारित थे. गम्हरिया थाना कांड संख्यां 205/13 में पीड़ित कमलेश्वरी मेहता ने गुहार लगाईं कि अभियुक्त लोग थाना को मेल में ले लिए हैं और अभियुक्त भी ऐसा ही दावा कर रहे हैं. घटना को करीब एक महीने हो रहे हैं और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होना भी इस शक को पुख्ता करता है. इसी तरह गम्हरिया थाना कांड संख्यां 231/13 की पीड़िता रूबी देवी ने भी जनता दरबार में या आवेदन दिया कि उसके पति जेल में हैं और अब उन्हें तथा उनके छोटे-छोटे बच्चों को अभियुक्तों से जान का खतरा है.
      गुहारों की झड़ी लगती रही और नए पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने धैर्यपूर्वक सभी पीड़ितों की बातें सुनी और अग्रिम कार्यवाही का आदेश भी दिया.
एसपी के जनता दरबार में कई मामलों में निर्देश एसपी के जनता दरबार में कई मामलों में निर्देश Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 12, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.