शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी: नमो

 |सिमराही (सुपौल) से बबली गोविन्द|02 नवंबर 2013|
भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बाद भी खराब मौसम के कारण सिमराही (सुपौल) नहीं आ सके। हालांकि उन्होंने सीरियल ब्लास्ट में मारे गए भरत रजक के परिजन से फोन पर बात की और ढ़ाढस बंधाया। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी सैयद शाहनवाज हुसैन ने फोन पर भरत के परिजन से नमो की बात करवायी।
गुजरात के सीएम ने मृतक के परिजन को सांत्वना दी। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया साथ ही नहीं आने पर दुख भी जताया। मोदी ने फोन पर कहा कि 'मौसम खराब रहने के कारण नहीं आ पा रहा हूं। आतंकवाद के खिलाफ बहुत बड़ा बलिदान आपके परिवार ने दिया है। शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी। आतंकियों के मंसूबे हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे। सुरक्षा के लिहाज से चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल, डिजिटल कैमरे, श्वान दस्ता, बम निरोधी दल को लगाया गया था। सुरक्षा व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी पर न मार सके। 
[Web Title: Namo said Death wont go in vain.]
[Key Words: Narendra Modi, Patna Blast, Consolation, Supaul News]


शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी: नमो शहादत कभी बेकार नहीं जाएगी: नमो Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.