पहला आईएसओ स्कूल केपीएस हुआ सीबीएसई मान्यताप्राप्त

|संवाददाता|02 नवंबर 2013|
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त होने के साथ ही मधेपुरा में किरण पब्लिक स्कूल आईएसओ सर्टिफिकेट प्राप्त पहला सीबीएसई एफ्लियेटेड स्कूल बन गया है. मधेपुरा जिला मुख्यालय के प्रतिष्ठित किरण पब्लिक स्कूल (केपीएस), मधेपुरा को सी०बी०एस०ई० नई दिल्ली की मान्यता मिल गई है. इस बात की जानकारी विद्यालय की निदेशिका श्री मती किरण प्रकाश ने दी. हाल में ही विद्यालय का निरीक्षण केन्द्रीय बोर्ड के अधिकारियों ने की थी जिसके बाद सी० बी० एस० ई० द्वारा किरण पब्लिक स्कूल को मान्यता दी गयी है. श्रीमती प्रकाश ने बताया कि विद्यालय को एफ्लियेशन नंबर  330506 निर्गत किया गया है. इस मौके पर उन्होने विद्यालय के सभी शिक्षको, अविभावकों, छात्र-छात्राओं समेत सभी शुभचिंतकों कों धन्यवाद दिया. उन्होने बताया कि ज़िले का ये पहला विद्यालय है जिसे आ० एस० ओ० और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली दोनों से मान्यता मिली है.  
        इस मौके पर विद्यालय में संस्थापक जय प्रकाश यादव को श्रधा-सुमन अर्पित किये गये. मौके पर विद्यालय के विनय कुमार, किशोर कुमार, भूपेन्द्र शर्मा, चंद्रशेखर पांडेय, मुकेश झा, सुशांत कुमार, धर्मवती पांडेय, सोनी घोष, चांदनी कुमारी, उपेन्द्र यादव आदि समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.
[Web Title: Kiran Public School Madhepura got CBSE affliation]
[Key Words: KPS Madhepura, Kiran Public School, Convent Education]
पहला आईएसओ स्कूल केपीएस हुआ सीबीएसई मान्यताप्राप्त पहला आईएसओ स्कूल केपीएस हुआ सीबीएसई मान्यताप्राप्त  Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 02, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.