मधेपुरा को मिला पहला ISO प्रमाणित स्कूल

|ए.सं.|20 मार्च 2013|
मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित किरण पब्लिक स्कूल को अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (ISO) द्वारा प्रमाणित किया गया है. और इसके साथ ही किरण पब्लिक स्कूल मधेपुरा का पहला ISO प्रमाणित स्कूल बन गया है. स्कूल की इस उपलब्धि पर स्कूल की निदेशिका किरण प्रकाश ने मधेपुरा टाइम्स को बताया कि किरण पब्लिक स्कूल विगत सात वर्षों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में आगे रहा है और इसी बात का सबूत इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (ISO) द्वारा प्रमाणित किया जाना है.
      बता दें कि इस विद्यालय को यह प्रमाणपत्र लन्दन स्थित आईएसओ के मुख्यालय से जारी किया गया है. निदेशिका ने कहा कि हम विद्यालय के संस्थापक और शिक्षा प्रेमी स्व० जयप्रकाश यादव के सपनों को पूरी तत्परता के साथ साकार करने में लगे हैं. उन्होंने विद्यालय के तमाम शिक्षकों, कर्मचारियों, अभिभावकों और छात्रों को बधाई देते हुए स्कूल में हमेशा गुणवतापूर्ण और सकारात्मक शिक्षा पर बल देने की बात की.
      विद्यालय प्राचार्य श्री विनय कुमार ने भी निदेशिका की बातों का समर्थन करते हुए कहा कि हम पहले की तरह हमेशा बेहतर की ओर बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं और स्व० संस्थापक के सपनों को साकार करना हम अपना फर्ज समझते हैं.
       किरण पब्लिक स्कूल को शिक्षा के गुणवत्ता के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (ISO) द्वारा प्रमाणित करना मधेपुरा के कॉन्वेंट शिक्षा की एक बड़ी उपलब्धि से जोड़कर देखा जा रहा है. मालूम हो कि इस विद्यालय के कई छात्रों ने हाल के दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सफलता का परचम लहरा कर जिले के मान को बढ़ाया है.
मधेपुरा को मिला पहला ISO प्रमाणित स्कूल मधेपुरा को मिला पहला ISO प्रमाणित स्कूल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 20, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.