छठ की तैयारी का अंतिम चरण: कृपया ध्यान दें...

|एमटी रिपोर्टर|08 नवंबर 2013|
आस्था के महापर्व छठ कीई तैयारी आज अंतिम चरण में हैं. आज छठव्रत करने वाले श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान सूर्य को शाम का अर्ध्य प्रदान किया जाएगा. घरों में महिलायें जहाँ कल भी दिन भर उपवास कर शाम में खीर खाकर खरना किया वहीँ आज भी महिलाओं ने उपवास रखा है और अब कल उदीयमान सूर्य को अर्ध्य देने के बाद ही उनका उपवास टूटेगा.
      उधर छठ के घाटों पर भी सजावट का काम अंतिम चरण में हैं. श्रद्धालु जहाँ पूरे उत्साह में दिख रहे हैं वहीं जिला प्रशासन इस बार छठ के दौरान आशंकित असामाजिक गतिविधियों को लेकर अधिक चौकस है. घाटों पर पटाखे न फोड़ने के निर्देश दिए गए हैं तो प्रशासन ने जागरूकता अभियान के तहत आई.ई.डी बम के बारे में आम लोगों को पोस्टर के माध्यम से समझाया है. घाट पर मौजूद लोगों से शांतिपूर्वक व्रत संपन्न करने में सहयोग देने की अपील की गई है तथा उनसे अफवाहों पर ध्यान न देने की भी अपील की गई है.
      किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति की सूचना देने के लिए पुलिस प्रशासन ने आपातकालीन नंबर जारी किये हैं. आपातकालीन नंबर इस प्रकार हैं:
  1. मधेपुरा थानाध्यक्ष: 9431822774
  2. सदर एसडीपीओ: 9431800034
  3. सदर एसडीओ: 9431242599
  4. पुलिस अधीक्षक कार्यालय: 06476-222743
  5. पुलिस: 100
जिला प्रशासन छठ के दौरान आपके लिए सजग है, जरूरत है आपको भी सजग रहने की. अंत में प्रशासन और मधेपुरा टाइम्स की ओर से आप सबों को छठ की हार्दिक शुभकामनाएं.
छठ की तैयारी का अंतिम चरण: कृपया ध्यान दें... छठ की तैयारी का अंतिम चरण: कृपया ध्यान दें... Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on November 08, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.