मधेपुरा से प्रकाशित होगी त्रैमासिक पत्रिका ‘युवा सृजन’

|वि० सं०|06 अक्टूबर 2013|
साहित्य प्रेमियों के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है. बहुत ही जल्द मधेपुरा से एक त्रैमासिक पत्रिका युवा सृजन प्रकाशित होने जा रही है. इस सम्बन्ध में आज जिला मुख्यालय स्थित अम्बेदकर कल्याण छात्रावास में डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पत्रिका की रूपरेखा तैयार की गई. 48 पृष्ठों की इस पत्रिका का प्रकाशन शिव राजेश्वरी युवा सृजन क्लब मधेपुरा के द्वारा किया जाएगा जो साहित्य प्रेमियों को समर्पित होगी.
      युवा सृजन में न सिर्फ युवाओंसे सम्बंधित रचनाओं को प्रमुख से स्थान दिया जाएगा, बल्कि इसमें दुनियां बच्चों की भी शामिल किया जाएगा.
      पत्रिका के प्रकाशन के लिए एक टीम भी तैयार कर लिया गया है जिसमें संरक्षक मंडल में डा० भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, डा० सिद्धेश्वर कश्यप, डा० जवाहर पासवान होंगे जबकि वरिष्ठ सलाहकार डा० बलराम तिवारी (हिन्दी विभाग, पटना विश्वविद्यालय) और सलाहकार मधेपुरा टाइम्स और मधेपुरा टुडे के प्रबंध संपादक राकेश सिंह रहेंगे. संपादक हर्षवर्धन सिंह राठौर और संपादक मंडल में दैनिक हिन्दुस्तान के सीनियर जर्नलिस्ट संजय परमार, प्रभात खबर के कौशल कुमार, ज्योति कुमारी तथा निरंजन कुमार होंगे. विज्ञापन प्रभारी श्रीकांत राय तथा मो० शहंशाह, विधि एवं सलाह सुकेश राणा और अतिरिक्त सहयोग सोनी राज का होगा.
      पत्रिका का प्रथम अंक आगामी शहीद दिवस पर लोगों के लिए उपलब्ध होगा.
मधेपुरा से प्रकाशित होगी त्रैमासिक पत्रिका ‘युवा सृजन’ मधेपुरा से प्रकाशित होगी त्रैमासिक पत्रिका ‘युवा सृजन’ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 06, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.