|मुरारी कुमार सिंह|06 अक्टूबर 2013|
मधेपुरा पुलिस ने आज मधेपुरा जिला मुख्यालय की सड़कों
पर रोड मार्च किया. मार्च में कई दर्जन मोटरसायकिलों पर सड़कों पर सायरन बजाते
मार्च निकाला. आगामी दशहरा और बकरीद के मद्देनजर जिला प्रशासन आम लोगों को यह
आश्वस्त करना चाह रही है कि बिना किसी भय और आशंका के लोग आने वाले पर्वों को
धूमधाम से मनावें, जिसमें प्रशासन उनके साथ है.
साथ ही
प्रशासन असमाजिक तत्वों को भी यह दर्शाना चाह रही है कि किसी भी तरह की असामाजिक
या गैरकानूनी गतिविधियों पर प्रशासन सख्ती से पेश आयेगी.
आकर्षक
दिखने वाले इस रोड मार्च से जहाँ लोग प्रसन्नता का अनुभव कर रहे थे वहीं इस रोड
मार्च का नेतृत्व मधेपुरा के एसपी के द्वारा किया जा रहा था.
पुलिस प्रशासन का रोड मार्च
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
October 06, 2013
Rating:
No comments: