दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को फांसी: लोगों ने कहा न्याय की जीत

सोलह दिसंबर को दिल्ली में निर्भया के साथ हुए गैंगरेप फिर हत्या के मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट के फास्ट ट्रैक कोर्ट ने चारों बालिग आरोपियों को सजा-ए-मौत सुना दी. कोर्ट ने चारों रेपिस्टों के कृत्य को रेयरेस्ट ऑफ द रेयर केस मानते हुए कहा कि चारों आरोपियों को तब तक फांसी के फंदे से लटकाया जाय जब तक इनकी मौत न हो जाय. विनय शर्मा, पवन गुप्ता, अक्षय ठाकुर और मुकेश सिंह को फांसी की सजा सुनाए जाने पर जहाँ बलात्कार और हत्या की शिकार निर्भया के पिता ने न्यायालय, मीडिया और आमलोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज उनकी बेटी की आत्मा को शान्ति मिली होगी. वहीँ बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इस फैसले को राजनैतिक दवाब में लिया फैसला कहा.
      फैसला सुनाते हुए साकेत कोर्ट में जज ने कहा कि इन जैसे लोगों की मौजूदगी कि वजह से देश में लोग सुरक्षित नहीं रह सकते हैं और ज्यूडीशियरी आँखे बंद नहीं रख सकती.
      इस ऐतिहासिक फैसले से मधेपुरा के लोग भी काफी खुश हैं और अलग-अलग ढंग से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. मधेपुरा टाइम्स कार्यालय में प्रतिक्रियायों का आना जारी है. कई लोगों का कहना है कि रेप के हर मामले में चाहे पीड़िता की हत्या हो या न हो, अपराधी को बीच चौराहे पर फांसी पर लटका देना 
(मधेपुरा टाइम्स ब्यूरो)
दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को फांसी: लोगों ने कहा न्याय की जीत दिल्ली गैंगरेप के आरोपियों को फांसी: लोगों ने कहा न्याय की जीत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2013 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.